गुरुवार की दोपहर स्नान करने गया था युवक, वापस नहीं लौटा, दूसरे दिन मिला शव
प्रखंड के चांदपुर पश्चिमी पंचायत के टीकापट्टी चांदपुर टोला वार्ड संख्या तीन निवासी चंदन पराग का 23 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार की मौत नदी में डूबने से हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हो रहा है. मृतक के परिजनों ने बताया गया कि गुरुवार की दोपहर स्नान करने गया था. युवक के वापस नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी कोई पता नहीं चला. शुक्रवार की अहले सुबह नागर नदी पुल के समीप शव नदी के किनारे ग्रामीणों द्वारा देखने पर घटना की सूचना पोठिया थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष अरविंद शर्मा सदलबल मौके पर पहुंचे. शव को निकालकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया. मौके पर राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार चौधरी, मुखिया रंजन देवी, मुखिया प्रतिनिधि जय कुमार उर्फ होनी यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि प्रभाष कुमार, राजद जिला उपाध्यक्ष मिथुन कुमार यादव सहित वार्ड सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे. जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजन को मुआवजा की राशि की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है