बारसोई में करेंट लगने से युवक की मौत

परिवार में छाया मातम

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 10:31 PM

बारसोई. प्रखंड के करणपुर पंचायत स्थित निघौर गांव में करंट लग जाने से बनारसी ठाकुर के 34 वर्षीय पुत्र मनोहर ठाकुर की मौत हो गयी है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि मंगलवार की संध्या बेला मजदूरी करने के बाद जब मनोहर ठाकुर घर आया तो वह नहाने के लिए पानी का मोटर चलाया. वोल्टेज कम रहने के कारण मोटर ठीक से नहीं चल रहा था. जिस कारण वह मोटर चलाने का प्रयास करने लगा. इसी क्रम में उसे करेंट लग गयी. शोर शराबा होने पर उसकी पत्नी क्रांति देवी, छोटा भाई संजय ठाकुर आदि लोग वहां जमा हुए और उसे तुरंत उपचार के लिए सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के रायगंज हॉस्पिटल में ले गये, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया. मृतक जुगाड़ गाड़ी चला कर अपने परिवार का लालन पोषण कर रहा था. वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र छोड़ गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया प्रतिनिधि गोविंद दास, सरपंच प्रतिनिधि श्यामजी ऋषि ने कहा है कि यहां बिजली की स्थिति बहुत खराब है. आये दिन अनियमित विद्युत आपूर्ति व लो वोल्टेज की समस्या से लोग पीड़ित रहते हैं. समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. उन्होंने प्रशासन से आश्रित परिवार के लिए मुआवजा की मांग की है. शोक व्यक्त करने वालों में संजीव ठाकुर, अरविंद ठाकुर, माधव ठाकुर, मंटू ठाकुर, तेल्कू सोरेन, अभय दास आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version