बलिया बेलौन. ग्राम पंचायत रिजवानपुर के लोधाटोली सोनापुर में रविवार को सांप डसने से इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मंडल कुमार राय 33 वर्ष रविवार को अपने घर पर बांस का टट्टी लगा रहा था. इसी दौरान जहरीले सांप के डसने पर आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई परिजन लेकर गये. सोमवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. इस घटना पर पत्नी चमेली देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. रोते-रोते बेसुध हो जाती थी. उन्होंने बताया की तीन मासूम बच्चे हैं. दो बेटा, एक बेटी का अब कौन देखभाल करेगा. मेहनत मजदूरी कर घर परिवार चलाता था. बूढ़ी मां भोजया देवी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थी. जवान बेटा का शव देख कर पिता अबुनी राय पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. आखिरी वक्त का यही बेटा सहारा था. वह भी सब को छोड़कर चला गया. घटना की सूचना पर क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद मुनतसीर अहमद, मुखिया तहमीद सद्दाम मृतक के परिजन से मिलकर दिलासा देते हुए इस दुख की घड़ी में हिम्मत बढ़ाया. जिला परिषद प्रतिनिधि मुनतसीर अहमद ने कहा की सांप डसने से मौत होने बिहार सरकार आपदा विभाग से लाभ देने का प्रावधान है. शव का पोस्टमार्टम किया गया है. थाना में सनाह भी दर्ज किया गया है. कदवा सीओ आशुतोष मयंक आनंद से आपदा फंड से पांच लाख की सहायता राशि परिजन को देने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है