26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जितवारपुर नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत

युवक के परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार

बलिया बेलौन. सालमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जितवारपुर में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में रायगंज के एक युवक की मौत बीती रात हो गयी. मृत्यु की घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्र में रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने हंगामा करते हुए नशा मुक्ति केंद्र में तोड़फोड़ कर सभी लोग वहां से फरार हो गया. जितवारपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्र का संचालन कैसे हो रहा था, स्थानीय लोगों ने इसकी जांच की मांग की है. मृत्यु की घटना के बाद केंद्र प्रबंधक ने इसकी सूचना मृतक के घर वालों को दिये. जिसके बाद मंगलवार सुबह मृतक युवक के घरवाले बंगाल के रायगंज से जितवारपुर पहुंचे. मृतक के पिता गोपाल राय ने बताया कि मृतक कृष्णा राय को सात सितंबर को यहां छोड़कर गया था, मृतक कई तरह का नशा करता था. लगातार प्रयास के बाद भी जब वह नहीं सुधरा तो घरवालों ने उसे नशामुक्ति केंद्र जितवारपुर में भर्ती कराया था. उन्होंने बताया कि अत्यधिक नशा सेवन से वाह काफी बीमार भी रहता था. सूचना पर स्थानीय पुलिस भी जांच को पहुंचे. युवक के पिता ने पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए बताया है कि बेटे की मौत सामान्य है, बीमार स्थिति में उसको यहां भर्ती किया था, इसलिए उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार कर दिया. सालमारी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की नशा मुक्ति केंद्र जितवारपुर में रायगंज के युवक की मौत की सूचना पर वहां पहुंच कर तहकीकात किये, मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार किये जाने के बाद पंचनामा बना कर शव को परिजन के हवाले कर दिये. उन्होंने बताया की यहां नशा मुक्ति केंद्र का संचालन कैसे हो रहा था, किस एनजीओ द्वारा चलाया जा रहा था, इस की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर संचालक पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें