बाइक व जुगाड़ वाहन की टक्कर से युवक की हुई दर्दनाक मौत, दो की स्थिति गंभीर

हसनगंज-सपनी मुख्य सड़क पारा पोखर पास हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 11:01 PM

हसनगंज. थाना क्षेत्र के हसनगंज-सपनी मुख्य सड़क पारा पोखर समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. साथ ही दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हसनगंज की ओर से दो बाइक सपनी की ओर जा रहा था. एक बाइक पर एक व्यक्ति सवार था. दूसरा बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे. साथ ही सपना की ओर से एक जुगाड़ वाहन आ रही थी. इसी बीच पारा पोखर के समीप दोनों बाइक व जुगाड़ गाड़ी आपस में टकरा गयी. इसमें एक बाइक पर दो सवार व्यक्ति जुगाड़ गाड़ी से टकराकर सड़क किनारे पेड़ से लड़ गया. साथ ही दूसरा बाइक की जुगाड़ गाड़ी से सीधे टकरा गयी, जिसमें उसका सर फट जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान ढेरुआ पंचायत के मझला टोला गांव निवासी जमाल पिता स्व सोहफिल उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है. हसनगंज-सपनी मुख्य सड़क में सड़क के बीचों बीच क्षतिग्रस्त बाइक के साथ युवक का शव देख ग्रामीणों की रूह कांप गयी. घटना को लेकर सड़क पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी. जुगाड़ गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल दो युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दोनों युवक का इलाज चल रहा है. घटना को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश देखा गया. आक्रोशित परिजनों ने जुगाड़ गाड़ी को सड़क पर ही तोड़ने फोड़ने लगे. जिसमें घंटों सड़क जाम हो गयी. आक्रोशित परिजनों ने जमकर सड़क पर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही हसनगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों को शांत करने लगे.

पुलिस को झेलना पड़ा आक्रोश

मौके पर प्रदर्शन के दौरान सड़क के समीप दुकानदार को भी परिजनों का आक्रोश झेलना पड़ा. जबकि परिजनों का आक्रोश देख समीप डंडखोरा व रौतारा थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच किसी तरह ग्रामीणों को समझा बूझाकर शांत किया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. बताया जाता है कि मृतक जमाल प्रदेश में रहकर मजदूरी का काम करता था. अपने पूरे परिवारों का भरण पोषण करता था. जिसमें मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री है. मृतक अपने पीछे एक पुत्र एक पुत्री व पत्नी सहित परिजनों को छोड़ गये. मौके पर घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version