21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फलका के मघेली श्रीकोल गांव में युवक गायब, अपहरण कर हत्या की आशंका

खोजी कुत्ता की मदद से गायब युवक का किया जा रहा है तलाश

फलका. फलका प्रखंड के मघेली पंचायत के श्रीकोल गांव निवासी एक 30 वर्षीय युवक साजन कुमार चौधरी शनिवार की शाम नीरा उतारने गये और रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. लापता होने के कारण परिजनों के बीच अपहरण कर हत्या करने की आशंका से रो-रोकर बुरा हाल है. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना फलका पुलिस को दिया. सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू धर्मेंद्र कुमार, फलका थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल, अपर थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल में जुट गये. पीड़ित ने फुलडोभी गांव निवासी मुन्ना नाम के व्यक्ति पर गायब कर हत्या करने आशंका जता रहे हैं. गायब युवक के परिजन ने बताया कि मृतक नीरा निकालने और बेचने का काम करता था. गायब युवक शादी शुदा और छोटे-छोटे चार मासूम बच्चों के पिता हैं. पत्नी रूपा कुमारी व वृद्ध पिता रामचन्द्र चौधरी व माता हिमा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. युवक के तलास में जब रविवार की दोपहर खोजी कुत्ता पहुंचा तो देखने वाले ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. करीब दो घंटे तक खोजी कुत्ता की मदद से श्रीकोल गांव के समीप बहियार में चप्पे चप्पे में खोजबीन किया गया, पर कुछ पता नहीं चल सका. स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि उक्त युवक काफी सज्जन व्यक्ति था. किसी का क्या बिगाड़ा था. गायब युवक का घर समीप सड़क किनारे चप्पल और गले का सिकड़ी पड़ा मिला है. इसलिए परिजन गायब कर हत्या की आशंका जता रहे हैं.

कहते है डीएसपी

डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि खोजी कुत्ता की मदद से मामले की जांच किया गया है. लेकिन अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. वैज्ञानिक तरीके से हर बिंदु पर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें