Agniveer रैली भर्ती में बेगूसराय के 720 युवाओं ने लगायी दौड़, जानें भागलपुर के अभ्यर्थियों का कब होगा फिजिकल टेस्ट

Agniveer Rally Bharti 2024: कटिहार जिले में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर आर्मी रैली भर्ती का आयोजन किया गया है, जिसमें बेगूसराय के 720 युवाओं ने दौड़ लगायी. वहीं बुधवार को भागलपुर के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा.

By Radheshyam Kushwaha | November 27, 2024 2:57 PM

Agniveer Rally Bharti 2024: कटिहार शहर के सिरसा आर्मी कैंप स्थित गढ़वाल ग्राउंड में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर आर्मी भर्ती रैली के दूसरे दिन मंगलवार को बेगूसराय जिले के अभ्यार्थियों ने फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लिया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रैली भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को ग्राउंड में प्रवेश कराया गया. इसके बाद अग्निवीर भर्ती को लेकर जारी दिशा निर्देश के आधार पर सभी योग्य एवं पात्र अभ्यर्थियों की जांच की गयी. उसके बाद ही फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित किया गया.

भागलपुर जिले के अभ्यर्थी आर्मी भर्ती रैली में कब लेंगे हिस्सा

जानकारी के मुताबिक बुधवार को भागलपुर जिले के अभ्यर्थी आर्मी भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे. इस बीच मंगलवार को बेगूसराय जिले के अभ्यर्थियों ने निर्धारित अवधि में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगायी. इस दौड़ में शामिल होने के लिए करीब 720 अभ्यर्थियों ने रिपोर्ट किया. जिसमें करीब 365 अभ्यर्थी ने दौड़ में कामयाबी हासिल की है. अग्निवीर भर्ती रैली आगामी चार दिसंबर तक चलेगी. इस रैली भर्ती में अग्निवीर जीडी पद के लिए एआरओ कटिहार अंतर्गत 12 जिले के अभ्यर्थी शामिल हो रहे है. अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग जिले के अभ्यर्थियों को शामिल होने के लिए कैलेंडर जारी किया गया है. अबतक अग्निवीर जीडी पद के लिए जिन जिलों के अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लिया है. उनमें बांका व कटिहार जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली सोमवार को हो चुकी है.

Also Read: Crime News: कटिहार में महिलाओं को बंधक बनाकर लाखों की डकैती, हथियार से लैस अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

जिला प्रशासन कर रहा सहयोग

इस पूरी भर्ती प्रक्रिया के संचालन के दौरान कटिहार जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन, नगर निगम कटिहार एवं स्थानीय एजेंसियों की तरफ से लगातार सहयोग किया जा रहा है. जिसके चलते सेना बहाली को संचालित एवं व्यवस्थित करने में काफी मदद मिल रही है. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच सेना की टीम निरंतर रैली स्थल पर काम कर रही है. शांतिपूर्ण तरीके से निर्धारित प्रक्रिया के तहत अग्निवीर भर्ती रैली चल रही है. अग्निवीर भर्ती रैली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की ओर से व्यापक व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version