24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठी से करबत दिखा रहे युवा बने रहे आकर्षण का केंद्र

प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह निकाली गयी ताजिया जुलूस

हसनगंज. प्रखंड अंतर्गत हजरत इमाम हुसैन व उनके नवासों की शहादत की याद में बुधवार को मुहर्रम का जुलूस गमगीन माहौल में या हुसैन की सदाओं के साथ निकाला गया. दोपहर के बाद निकला मुहर्रम की दसमी का जुलूस शाम को कर्बला पहुंचा. इसको लेकर सुरक्षा के माकूल प्रबंध थे. साथ ही गत मंगलवार की रात मुहर्रम की नौवीं को गांव के चौक-चौराहे पर ताजियादारों ने लाठी आदि का प्रदर्शन किया. यहां पर लोगों ने एकत्र होकर मातम किया. बड़े इमामबाड़े पर पूरी रात लोगों का जमावड़ा लगा रहा. साथ ही दसमी के दिन दोपहर के बाद मोहर्रम का जुलूस या हुसैन, या हसन के नारे के साथ निकाला गया. मौके पर क्षेत्र के हसनगंज, ढेरुआ, दहियारगंज, बलुआ, रामपुर, मननपुर, इटवा, नयाटोला सहित दर्जनों गांवों के आखाड़े में खेल के माध्यम से अजूबे कला का प्रदर्शन किए. साथ ही शहीद ए आजम हुसैन की याद में मर्सिया पढ़ कर्बला के शहीदों की याद मनायी गयी. त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल के बीच पूरे प्रखंड में संपन्न हो गया. जुलूस के दौरान अनेकों प्रकार के करतब भी देखने को मिले. मुहर्रम के दौरान प्रखंड भर में कई स्थानों से जुलूस निकली गयी थी. लाठी कलात्मक अखाड़ा जुलूस के आकर्षण के केंद्र बना रहा. मौके पर शांति व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष अनीस कुमार अपने दलबल के साथ काफी सक्रिय दिखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें