13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक युवाओं ने अस्पताल प्रशासन की नोटिस का किया विरोध

सदर अस्पताल प्रशासन ने मीडिया की इंट्री पर लगाया है रोक

कटिहार. सदर अस्पताल के दीवार पर लगाये गये मीडिया के रोक के नोटिस बैनर को सामाजिक युवाओं ने इसका पूरजोर विरोध जताते हुए गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंचा. साथ ही अस्पताल प्रशासन के उपर अपना विरोध जताते हुए लगाये गये निर्देश बैनर को अस्पताल के दीवार से फाड़कर नीचे फेंक दिया. युवाओं ने कहा कि मीडिया देश का चौथा स्तंभ है. मीडिया आईना दिखाने का काम करता है. सभी ने निष्पक्ष अस्पताल की कुव्यवस्था को उजागर किया जो अस्पताल प्रशासन को यह बात हजम नहीं हुआ. उन्होंने यह तुगलगी फरमान जारी कर दिया कि मीडिया अस्पताल के वार्ड में बिना पूछे प्रवेश न करें. ताकि वह यहां की कुव्यवस्था को उजागर न कर पायें. युवाओं ने कहा कि यह अस्पताल प्रशासन की मनमानी है अपनी सभी गलत चीजों को छुपाने के लिए उन्होंने मीडिया को अंदर प्रवेश पर रोक लगाने का काम किया है. युवाओं ने कहा कि यदि आप सही है तो आपको किस बात का डर है. सदर अस्पताल में जो अव्यवस्था है उसे अस्पताल प्रशासन सुधारे न कि उसबीपर पर्दा डालने का काम करें. बता दें की अस्पताल की अव्यवस्था को मीडिया के द्वारा उजागर करने पर अस्पताल प्रशासन के द्वारा सदर अस्पताल में वार्ड में दाखिल होने पर मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसको लेकर बशर्ते अस्पताल प्रशासन ने सदर अस्पताल के दीवारों पर एक नोटिस बैनर भी चिपका दिया था. जिसमे साफ तौर पर लिखा था कि मीडिया अस्पताल प्रशासन से बिना पूछे वार्ड में प्रवेश न करें. जिसका गुरुवार को सामाजिक युवाओं ने इनका पुरजोर विरोध जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें