14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण की जिम्मेदारी ले युवा : जनक राज

एक पेड़ मां के नाम अभियान में पेंटिंग प्रतियोगिता

कटिहार. नेहरू युवा केंद्र, कटिहार, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से शनिवार को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय में आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ उमेश कुमार, जिला युवा अधिकारी जनक राज मीना, संगीत शिक्षिका डॉ कंचन प्रिया, शिक्षक उमैर सालिक, याकुब, सुमन कुमार, रजनीश कुमार,एमटीएस बिक्रम कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्राचार्य ने एक पेड़ मां के नाम अभियान में पर्यावरण संरक्षण के लिए जुड़ने की अपील की. साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी युवाओं से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाने की अपील की. नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी ने युवाओं को पौधरोपण अभियान में लगाये गये पौधों की जिम्मेदारी लेने की अपील की. मंच संचालन डॉ कंचन प्रिया ने किया. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पियुष्मिता हाजरा, द्वितीय स्थान रचना कुमारी, तृतीय स्थान दुर्गा घोष, चतुर्थ स्थान सुभानी कुमारी ने प्राप्त किया. प्रतिभागियों को मोमेंटो, टी-शर्ट, डायरी, पेन देकर पुरस्कृत किया गया. सभी प्रतिभागियों को शर्ट-टोपी प्रदान किया गया. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन एमटीएस विक्रम कुमार मंडल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें