17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरुणाचल की संस्कृति से रूबरू होंगे युवा

यूथ होस्टल्स एसोसिएशन का 24 सदस्यीय दल अरुणाचल प्रदेश के लिए हुआ रवाना

यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की प्लैटिनम जुबली पर एसोसिएशन की पूर्णिया इकाई का 24 सदस्यीय दल अरुणाचल प्रदेश के लिए कटिहार से रवाना हुआ. यह दल अरुणाचल प्रदेश में चार दिनों तक रुकेगा और वहां की संस्कृति से रूबरू होगा. दल में महिलाओं की भी समान रूप से भागीदारी रही. एसोसिएशन की पूर्णिया इकाई के दल का कटिहार इकाई के यूथ हॉस्टलर्स ने कटिहार स्टेशन पर स्वागत किया. एसोसिएशन की कटिहार इकाई के उपाध्यक्ष राकेश कुमार साह, संगठन सचिव अरुण कुमार चौबे उर्फ पप्पू चौबे और एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य राजकुमार राय ने दल को अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना किया. एसोसिएशन की बिहार राज्य शाखा के सचिव एके बोस ने राज्य इकाई और पूर्णिया यूनिट की तरफ से सफल यात्रा के लिए दल को बधाई दी और कटिहार यूनिट के पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया. यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के दिशा-निर्देश पर एसोसिएशन की प्लैटिनम जुबली पर देश की सभी राज्य इकाइयों की ओर से अपने-अपने राज्यों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार राज्य की ओर से अरुणाचल प्रदेश में फैमिली कैंप का आयोजन किया गया है. इससे पूर्व राजगीर में भी फैमिली कैंप का आयोजन किया गया था. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया था. यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित फैमिली कैंप पर प्रकाश डालते हुए एसोसिएशन की कल्चरल प्रमोसन कमेटी की राष्ट्रीय समिति सदस्य और दल में शामिल सोनाली चक्रवर्ती ने यूथ होस्टल्स से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी. यूथ होस्टल्स के माध्यम से युवा घूमने-फिरने की अपनी इच्छा को काफी कम खर्च में पूरा कर सकते हैं. विभिन्न कार्यक्रमों अथवा प्रतियोगिता परीक्षाओं के दौरान भी छात्र-छात्राएं काफी कम खर्च में यूथ होस्टलों में रहकर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. यूथ हॉस्टल की कटिहार इकाई के उपाध्यक्ष राकेश और संगठन सचिव पप्पू चौबे ने यूथ होस्टल्स की सदस्यता और कार्यकर्मों की जानकारी देते हुए एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कर इसका भरपूर लाभ उठाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें