पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में किलकारी गूंजी है. परिवार का हर सदस्य बेहद खुश है. तेजस्वी यादव पिता बन गये हैं. यह खबर जैसे ही बड़े भाई तेज प्रताप यादव को मिली, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ताउ, चाचा, बड़े पापा बन गया… कहकर वो अपने आसपास के लोगों को बधाई देने लगे. तेज प्रताप यादव ने बिहार विधानसभा परिसर में लड्डू बांटे. लोगों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वो भतीजी से मिलने दिल्ली जाएंगे. गुरुवार को तेज प्रताप यादव दिल्ली पहुंचे. घर पहुंचते ही उनकी गोद में कात्यायनी आयी. पारिवारिक सूत्रों की मानें तो बड़े पापा की गोद में आने से पहले कात्यायनी सो रही थी, लेकिन बड़े पापा की गोद में आते ही उसने आंख खोल दी और मुस्कुरा दी. भतीजी की इस मुस्कुराहट से तेज प्रताप की खुशी दोगुनी हो गयी.
गुरुवार को ही उन्होंने ट्विटर पर भतीजी कात्यायनी के साथ तस्वीर शेयर की. तस्वीर शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि नन्ही सी परी से मिलकर आज जो खुशी और सुकून की अनुभूति हुई, उसे शब्दों में बयां नही कर सकता. पूरे परिवार का नाम रौशन करो, सदा खुश रहो, यही ईश्वर से प्रार्थना है मेरी. इसके पहले गुरुवार को ही तेजस्वी यादव ने बताया कि उनकी बेटी का नाम कात्यायनी रखा गया है. तेजस्वी यादव ने बताया कि यह नाम उनके पिता लालू यादव ने रखा है. इस मौके पर उन्होंने शुभकामना और आशीर्वाद देने वालों का आभार जताया.
इससे पहले भी तेज प्रताप यादव ने इस खुशी के पल को ट्वीट कर लिखा था- नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है. अब सारी परेशानियां जल्द दूर होंगी. मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरों बधाई. तेज प्रताप यादव ने पटना के इस्कॉन मंदिर में जाकर खूब ताली बजाई थी. ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया था और लिखा था- ‘प्यारी सी है होठों की मुस्कान, बहुत ही खूबसूरत है ये नन्ही जान, एक दिन सबकी बनेगी ये शान, होगा आप सबको इसपर अभिमान. भगवान कृष्ण की कृपा सदा बनी रहे… राधे राधे.