Loading election data...

‘अश्विनी चौबे क्या कहेंगे… नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA लड़ेगा बिहार चुनाव’ JDU ने कड़े तेवर में दिया जवाब

भाजपा नेता अश्विनी चौबे को जदयू की ओर से उनके बयान का जवाब भेजा गया है. केसी त्यागी ने मीडिया से बातचीत में बिहार चुनाव और एनडीए के नेतृत्वकर्ता का जिक्र किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 29, 2024 12:45 PM
an image

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 किसके नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा, इसे लेकर सियासी बयानबाजी जोरों पर है. भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने हाल में ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर सियासी गलियारे में बहस छिड़ी हुई है. अश्विनी चौबे ने भाजपा को अपने दम पर बिहार में सरकार बनाने की बात कही तो जदयू ने भी पलटवार किया. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिल्ली में बयान दिया और तल्ख तेवर में बताया है कि भाजपा के किसी नेता के बयान मायने नहीं रखते जब पीएम नरेंद्र मोदी ने ही स्थिति स्पष्ट कर दी हो.

नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा बिहार चुनाव- केसी त्यागी बोले…

दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पहुंचे पार्टी के वरीय नेता सह राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने पत्रकारों से बातचीत की. आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के नेतृत्वकर्ता को लेकर हुए सवाल पर उन्होनें कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव 2025 लड़ा जाएगा. इसकी घोषणा पीएम मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और दोनों सदन के नेता सार्वजनिक रूप से कर चुके हैं.

ALSO READ: दिल्ली में जदयू कर रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पार्टी के कई प्रस्तावों पर आज लग सकती है मुहर

अश्विनी चौबे को केसी त्यागी की दो टूक

केसी त्यागी ने कहा कि इस बहस को मैं विराम देता हूं. नेतृत्व को लेकर बिहार में एनडीए के अंदर कोई विवाद नहीं है. नीतीश कुमार केवल जदयू ही नहीं बल्कि एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं और उनके ही नेतृत्व में अगला चुनाव बिहार में होगा. अश्विनी चौबे के बयान का जिक्र होते ही केसी त्यागी ने कहा कि ‘जब मैने कह दिया तो अश्विनी चौबे अब क्या कहेंगे…’ सीनियर नेता का बयान है ये सुनते ही केसी त्यागी ने कहा कि हम छोटे-मोटे नेता के बातों पर ध्यान नहीं देते. प्रधानमंत्री पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं. प्रदेश अध्यक्ष और दोनों सदनों के नेताओं ने भी साफ कह दिया है.

क्या था अश्विनी चौबे का बयान…

बता दें कि भाजपा के कद्दावर नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मीडिया से बातचीत के दौरान पिछले दिनों अपनी इच्छा जतायी थी और कहा था कि वो चाहते हैं कि भाजपा बहुमत लाए और अपने दम पर बिहार में सरकार बनाए. अपने साथी दलों को भी आगे बढ़ाए लेकिन सरकार अपने दम पर बनाए. उन्होंने कहा था कि वो इस बात को नेतृत्व के आगे भी रख चुके हैं. कार्यकर्ताओं को उन्होंने अभी से लग जाने का संदेश दिया था और कहा कि वो भी बिना किसी स्वार्थ के इस काम में लगेंगे.

Exit mobile version