Loading election data...

Nitish Kumar से मिलने के बाद बोले KCR, BJP की सरकार को देश से करना है बाहर, हो रहा केवल विनाश, लोग परेशान

तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव बुधवार को बिहार के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. साथ ही, श्रद्धांजलि सभा में गलवान घाटी में शहीद जवानों के परिजन और हैदराबाद में हादसे का शिकार हुए मजदूरों को आर्थिक मदद दी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 6:15 PM

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव बुधवार को बिहार के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने उन्हें खुद एयरपोर्ट से रिसीव किया और कार्यक्रम स्थल पर लेकर गए. बिहार के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद KCR ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के साथ बातचीत हुई और एक बात पर सहमति बनी कि किसी भी प्रकार से बीजेपी की सरकार को देश से बाहर करना है. 8 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हुए हैं लेकिन हर सेक्टर में देश का विनाश हो रहा है, देश के सभी लोग परेशान हैं.

केंद्र की नाकामियों से हुआ काफी नुकसान

केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों की वजह से देश का काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो राज्य अपने जगह खड़े होकर अच्छा काम कर रहा है. केंद्र सरकार उन्हें अच्छा काम करने नहीं दे रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि पीएम ने वादा किया था कि वर्ष 2022 तक हर गरीब के पास अपना मकान होगा. क्या केंद्र सरकार की ये योजना सफल हुई. क्यों नहीं हुई. KCR ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से धर्म के नाम पर लोगों को और समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है. इससे देश पूरी तरह से खराब हो रहा है. केंद्र सरकार देश को कहां ले जा रही है.

गलत नीतियों के कारण गिर रहा रुपया

के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण हमारी अर्थव्यवस्था खराब हुई है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में जितनी गिरावट हुई है, वो इतिहास में आज तक देखने को नहीं मिली है. सरकार के द्वारा ऐसी नीतियां बनायी जा रही है कि देश के सारे पूंजीपति भारत छोड़कर भाग रहे हैं. लोग बिजली पानी के लिए तरस रहे हैं. डीजल पेट्रोल और खाद्य सामग्री समेत सभी चीजों के दाम बढ़ रहे हैं. ऐसे में जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है. मगर केंद्र सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version