Kedarnath Helicopter Crash में जान गंवाने वालों को अभिनेता मनोज वाजपेयी ने दी श्रद्धांजलि,कहा-दिल टूट गया
Kedarnath Helicopter Crash में सात लोगों ने जान गवायी है. हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहा था. बताया जा रहा है कि केदारनाथ से ठीक दो किमी दूर गरूड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. दुर्घटना को लेकर नेताओं और बॉलीवुड अभिनेताओं ने भी शोक जताया है.
Kedarnath Helicopter Crash में मंगलवार को सात लोगों की जान चली गयी. ये हेलीकॉप्टर प्राइवेट कंपनी का था जो यात्रियों को केदारनाथ से गुप्तकाशी लेकर जा रहा था. मगर केदारनाथ धाम से उड़ान भरने के ठीक दो किमी बाद गरूड़चट्टी क्रैश हो गया. इसे लेकर नेताओं के साथ बॉलीवुड अभिनेताओं ने भी शोक जताया है. बिहार के बॉलीवुड अभिनेता मनोज वायपेयी ने भी मृतकों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि केदारनाथ में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. भगवान पीड़ितों के परिवार को दुख सहने की शक्ति और हिम्मत दे. मनोज वाजपेयी ने लिखा कि इस घटना को देखकर मेरा दिल उनके लिए रोता.
Extremely disheartened to hear about the unfortunate #helicoptercrash in #Kedarnath today. My heart goes out to the victims' families 🙏🏻#OmShanti
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) October 18, 2022
कई लोगों ने जताया शोक
बताया जा रहा है कि केदारनाथ में दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई बॉलीवुड हस्तियों जैसे सनी देओल, संजय दत्त, और रणदीप हुड्डा ने शोक व्यक्त किया है. सनी देओल ने ट्वीट करते हुए कहा कि केदारनाथ में हुई दुर्घटना के बारे में सुनकर बड़ा दुख हुआ. मेरी तीर्थयात्रियों के परिवार और पायलट के साथ है. ओम शांति.. वहीं इसे लेकर विवेक ओबेरॉय ने भी ट्वीट करके शोक व्यक्त किया है.
खराब विजिबिलिटी बनी दुर्घटना का कारण
बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ वहां का मौसम काफी खराब है. फॉग और खराब विजिबिलिटी के कारण हेलीकॉप्टर को उड़ने में समस्या हुई. हेलीकॉप्टर क्रैश होने के तुरंत बाद वहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंच गए. हालांकि की किसी की जान नहीं बचायी जा सकी. इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दिए. इस हादसे ने आमलोगों को हिलाकर रख दिया है. ट्वीटर और फेसबुक पर घटना की कई वीडियो और फोटो लोग शेयर करते हुए शोक व्यक्त कर रहे हैं.