13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Snake News : गृह मंत्री अमित शाह के घर से मिला 5 फुट लंबा सांप, जानिए कितना खतरना था वह सांप

Snake News NGO की दो सदस्यीय टीम ने चौकीदार के कमरे के पास लकड़ी की दरारों के बीच बैठे इस सांप को बाहर निकाला और फिर उन्हें अपने साथ पकड़ के लेते गए

Snake News मानसून खत्म हो चला है. लेकिन, मानसून जाते वक्त झमाझम बर्षा. यही कारण है कि खूब सांप भी निकल रहे हैं. वैसे तो देश में सांप की कई कई प्रजातियां पाई जाती है. इनमें से कुछ बहुत खतरनाक जहरीले होते हैं. जबकि कुछ विषैले नहीं होते हैं. ऐसा ही एक सांप दिल्ली के बेहद पॉश इलाके में देश के गृह मंत्री के घर निकला. इसकी चर्चा करने से पहले मैं आपको बिहार में झमाझम बारिश के सांपों के संबंध में चर्चा करते हैं.

बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों खूब सांप निकल रहे हैं. पिछले 15 दिनों में करीब एक सौ से ज्यादा लोग को सांप ने दंशा है. लेकिन, यहां राहत देने वाली बात यह है कि सांप दंश के शिकार ज्यादतर लोग दवा के बाद स्वस्थ्य हैं. ऐसा नहीं है कि सांप बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में ही निकल रहा है. यह सांप देश के गृहमंत्री के निवास से भी निकल रहा है. ऐसा ही एक सांप गुरुवार की सुबह गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर निकला. सांप देखते ही सुरक्षा में तैनात जवान अलर्ट हो गए और इसकी सूचना फौरन एनजीओ ‘वाइल्डलाइफ एसओएस’को दी गई है.

दरअसल, यह सांप गृहमंत्री के चौकीदार के कमरे के पास दिखी थी. इसलिए कमरे के आसपास सक्रियता बढ़ गई थी. NGO की दो सदस्यीय टीम ने चौकीदार के कमरे के पास लकड़ी की दरारों के बीच बैठे इस सांप को बाहर निकाला और फिर उन्हें अपने साथ पकड़ के लेते गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें