Loading election data...

पड़ोसी पर रखें नजर, तो कोरोना से बचेगा पूरा समाज

कोई विदेश या दूसरे कोरोना पीड़ित प्रदेशों से आता है, तो उसकी जांच अवश्य कराएं. अगर एक भी कोरोना संदिग्ध जांच से छूट गया, तो वह पहले अपने परिवार को संक्रमित करेगा

By Radheshyam Kushwaha | March 19, 2020 2:41 PM

सासाराम. बिहार शहर से लेकर गांव तक कोरोना का खौफ देखा जा रहा है. सासाराम के डीएम ने कहा कि अपने पड़ोसी पर नजर रखें. अगर कोई विदेश या दूसरे कोरोना पीड़ित प्रदेशों से आता है, तो उसकी जांच अवश्य कराएं. अगर एक भी कोरोना संदिग्ध जांच से छूट गया, तो वह पहले अपने परिवार को संक्रमित करेगा. इसके बाद समाज को. ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि किसी भी संदिग्ध की सूचना तत्काल 104 नंबर पर देकर संदिग्ध की जांच कराने में मदद कर समाज की रक्षा के लिए तत्पर रहे. उक्त बातें बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहीं. उन्होंने कहा कि अभी तक रोहतास जिला सहित पूरे बिहार में एक भी कोरोना का पीड़ित नहीं मिला है. यह संतोषजनक बात है. लेकिन, हमें लगातार सतर्क रहना होगा. संदिग्ध की जांच के लिए वर्तमान में जिले में कोई व्यवस्था नहीं है.

संदिग्ध का नमूना लेकर पटना भेजा जा रहा है. सतर्कता के तहत सदर अस्पताल के ब्यॉज हॉस्टल व एनएमसीएस में 100-100 बेडों का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है. वहां किसी भी संदिग्ध और उसके परिवार को रखा जायेगा. उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी. यह समाज को बचाने के लिए एहतियातन जरूरी है. डीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को बंद के दौरान 31 मार्च के भोजन का रुपया उनके अभिभावक के खाते में जायेगा. किसी सीडीपीओ ने भोजन घर नहीं पहुंचाने की बात कह अफवाह फैलायी है. जबकि भोजन के बदले नकद रुपया बैंक खाता में देना है. ऐसे में उक्त सीडीपीओ को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही सरकारी आदेश नहीं मानने वाले कुछ स्कूलों, कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध सूचना मिलने पर कार्रवाई की गयी है. किसी को भी समाज में अफवाह फैलाने नहीं दिया जायेगा.

बचाव के तहत यह उपाय कि ये जा रहे हैं. किसी को किसी तरह का डर नहीं है. माक्स के बाबत डीएम ने कहा कि माक्स उन लोगों के लिए जरूरी है, जो स्वास्थ्य सेवा या फिर वैसे सार्वजनि क जगह पर काम कर रहे हैं, जहां संदिग्धों का आना जाना हो सकता है. आम लोगों को बस एक दूसरे से दूरी बनाकर चलने से ही बचाव हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर या मास्क की कालाबाजारी करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. मांस दुकानों के बंद करने के बाबत डीएम ने कहा कि मांस से कोरोना का कोई मतलब नहीं है.

पुणे से लौटे युवक की खोज में जुटा प्रशासन

अकबरपुर थाना अंतर्गत जमुआ ग्राम में तीन दिन पूर्व पुणे से लौटे युवक की तलाश में प्रशासन की टीम पीड़ित परिवार के घर जांच के लिए पहुंची. चौकीदार के माध्यम से प्रशासन को सूचना मिली थी कि तीन दिन पहले पुणे से एक युवक घर लौटा है, जो सर्दी, बुखार से पीड़ित है. घर के लोगों ने उसे अंदर बंद करके रखा है. बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज पासवान, अंचलाधिकारी विकास कुमार, थानाध्यक्ष सम्राट सिंह डॉक्टरों की टीम लेकर जमुआ गांव के पुनेंद्र प्रजापति पिता लक्ष्मण प्रजापति के घर पहुंचे. अधिकारियों ने पुनेंद्र की जांच के लिए तैयार होने का आग्रह किया. पि ता लक्ष्मण प्रजापति ने अधिकारियों से बेटे के ससुराल जाने की बात कही. लेकिन, इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत है. वे अपने पड़ोस के घर में नहीं जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version