Bihar: राजनीति में ‘फ्रॉडिज्म युग’ लाने वाले का नाम है केजरीवाल, डिप्टी सीएम का आप पर हमला
Bihar: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को देश की राजनीति में 'फ्रॉडिज्म युग' का प्रणेता बताया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-2025-02-05T183718.706-1024x683.jpg)
Bihar: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को देश की राजनीति में ‘फ्रॉडिज्म युग’ का प्रणेता बताया. पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा नेता सिन्हा ने कहा, “देश की राजनीति में अगर ‘फ्रॉडिज्म युग’ कोई लाया है, तो उनका नाम अरविंद केजरीवाल है.”
आप को संविधान में विश्वास नहीं: उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता को न तो संविधान में विश्वास है और न ही वे संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं. वह जब चुनाव जीतेंगे तो अपने अहंकार में अपने यश की गाथा गाएंगे, और जब हारेंगे तो संवैधानिक संस्थाओं को कलंकित और बदनाम करेंगे. ऐसे लोग राष्ट्र के हितैषी नहीं होते, पंजाब इसका उदाहरण है.
कांग्रेस पूरे देश से साफ
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता मन बना चुकी है. जो लोग ‘बिहारी’ शब्द को बदनाम करने का काम कर रहे हैं, वे जनता को भ्रमित नहीं कर सकते हैं. वैसे भी कांग्रेस पूरे देश से साफ हो रही है बिहार में भी उसे भय लगा हुआ है.
एक महीने में दूसरी बार बिहार आए राहुल गांधी
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी बुधवार को एक महीने में दूसरी बार बिहार पहुंचे हैं. यहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जगलाल चौधरी की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष पर जोरदार निशाना साधा. राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं.