केरल पुलिस ने पटना से दो साइबर ठग को किया गिरफ्तार, टीचर को लगाया था लाखों का चूना
केरल पुलिस ने पटना आकर दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया. दोनों साइबर अपराधियों पर टीचर को लाखों का चूना लगाने का आरोप है. गिरफ्तार दोनों अपराधी पटना में बैठ कर केरल के लोगों से ठगी करते थे. केरल के थाने में जब पीड़ित शिक्षक ने प्राथमिकी दर्ज करायी तो पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की.
पटना. केरल पुलिस ने पटना आकर दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया. दोनों साइबर अपराधियों पर टीचर को लाखों का चूना लगाने का आरोप है. गिरफ्तार दोनों अपराधी पटना में बैठ कर केरल के लोगों से ठगी करते थे. केरल के थाने में जब पीड़ित शिक्षक ने प्राथमिकी दर्ज करायी तो पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की. जांच के क्रम में केरल पुलिस को इन दोनों के संबंध में पुख्ता जानकारी मिली. इसके बाद केरल पुलिस गुरुवार को पटना पहुंची. केरल पुलिस की टीम ने पीरबहोर पुलिस के सहयोग से 2 साइबर ठग को गिरफ्तार कर किया.
दोनों से हो रही पूछताछ
केरल पुलिस के अनुसार ये दो साइबर ठगो ने मीरा नाथ नामक शिक्षक के अकाउंट से लाखों रुपये धोखे से निकाल लिये. केरल के अल्लापुजा इलाके के रहने वाले शिक्षक से आरोपी सूरज कुमार (23 साल ) और अमन कुमार (21 साल ) ने 1 लाख 34 हजार की ठगी की. इस मामले की जांच करते हुए केरल पुलिस पटना पहुंची है. दो साइबर ठगों को भवर पोखर इलाके से गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद केरल पुलिस आगे की कागजी कार्रवाई कर इन्हें केरल ले जायेगी.
दोनों के अपने साथ ले जायेगी केरल पुलिस
पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने बताया कि 25 फरवरी को केरल के शिक्षक से साइबर अपराधियों ने एक लाख 34 हजार रुपये की ठगी की है. साइबर ठगी के शिकार पीड़ित शिक्षक ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने की थी और इस मामले में जांच के लिए केरल पुलिस पटना पहुंची थी और भवर पोखर के एक मकान से इस मामले में दो युवकों सूरज और अमन को को गिरफ्तार किया है. इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया है कि इस पूरे मामले में गिरफ्तार दोनों युवकों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद केरल पुलिस दोनों को अपने साथ ले जाएगी.