बिहार के सियासी उलटफेर का लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी पर क्या पड़ेगा असर? डिप्टी सीएम मौर्य का जानें दावा
बिहार में हुए सियासी उलटफेर से लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी पर क्या असर पड़ेगा, इसे लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है. जानिये क्या कहा..
Bihar Politics: बिहार में पिछले दिनों हुए सियासी उलटफेर के बाद अब आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बयानबाजी तेज हो गयी है. बिहार में जदयू ने एनडीए (NDA Bihar) से नाता तोड़कर अब महागठबंधन का साथ पकड़ा है. सूबे में भाजपा सत्ता से बाहर होकर विपक्षी पार्टी बन गयी है. वहीं बिहार की सियासत में मचे इस भूचाल का पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश पर क्या असर पड़ेगा, इसपर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है. डिप्टी सीएम ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दावा किया है.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दावा
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यह दावा किया है कि बिहार में हुए सियासी उलटफेर का आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में कोई असर नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि बिहार में जदयू ने भाजपा को झटका देकर अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार तो बना ली है लेकिन इसका असर यूपी पर नहीं दिखेगा और भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस व समाजवादी पार्टी (सपा) के गढ़ में भी जीत दर्ज करेगी.
जदयू को लेकर दावा
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने विपक्षी दलों के एकजुट होने वाले मुद्दे पर कहा कि सभी विपक्षी दलों का गठबंधन भाजपा के लिए कोई चुनौती नहीं है. ऐसा प्रयास पूर्व में भी किया गया है, लेकिन वो नाकाम रहे. डिप्टी सीएम ने दावा किया कि यूपी और बिहार की सीमा एक दूसरे के साथ जुड़ी हुई है और जब बीजेपी के साथ जदयू का गठबंधन नहीं था जब जेडीयू ने कुछ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा लेकिन वो अपनी जमानत तक नहीं बचा सके थे.
Also Read: शाहनवाज हुसैन पर दुष्कर्म मामले में केस दर्ज करने का आदेश, जानिये भाजपा नेता से जुड़ा पूरा मामला
कांग्रेस पेश कर सकती है चुनौती- मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा, बसपा, रालोद और कांग्रेस एक साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़े थे लेकिन वो कितना सफल हुए ये सबको पता है. हालांकि उन्होंने ये भी माना कि आगामी चुनाव में कांग्रेस, भाजपा के लिए थोड़ी चुनौती जरुर पेश कर सकती है लेकिन इससे भाजपा को कोई नुकसान नहीं होगा और कांग्रेस व सपा के गढ़ में भी भाजपा जीतेगी.
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी
बता दें कि एनडीए से अलग होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत महागठबंधन के सभी दलों ने आगामी लोकसभा चुनाव को निशाना बनाया और भाजपा सरकार को हटाने के लिए सभी ने हुंकार भरी. इधर भाजपा ने भी लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है.
Posted By: Thakur Shaktilochan