खादी ग्रामोद्योग अब बिहार के बाजार में लायेगा सरसों का तेल, युवाओं के अनुरूप तैयार करेगा वस्त्र

अप्रैल से शहर ही नहीं ग्रामीण इलाके के ग्राहकों को शुद्ध सरसों को तेल रियायत दर पर उपलब्ध होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2021 10:23 AM

गोपालगंज. गोपालगंज जिला खादी ग्रामोद्योग संघ की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है. जिसमें सरसों तेल तैयार करने पर सर्वाधिक जोर रहा.

खादी ग्रामोद्योग ने बोर्ड से पारित किया कि मार्च तक सरसों घानी तेल तैयार करने के लिए मशीन आदि लगायेगा. इससे अप्रैल से शहर ही नहीं ग्रामीण इलाके के ग्राहकों को शुद्ध सरसों को तेल रियायत दर पर उपलब्ध होगा.

बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुदर्शन चौबे ने किया. जबकि संचालन मंत्री अनुज कुमार सिंह ने किया. बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि युवाओं को खादी से जोड़ने के लिए उनके मनपसंद खादी वस्त्र तैयार कराये जाये.

युवाओं को खादी के उपयोग को बताने और गांधी जी के खादी आंदोलन पर जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग किया जाये. खादी को पारदर्शी बनाने के लिए सोशल मीडिया पर सभी उत्पादों को रेट व छूट के साथ उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया.

बैठक में खादी ग्रामोद्योग आयोग से आये प्रतिनिधि नागेश्वर शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिंह, हरेकृष्ण वर्मा, म सर्फुद्दीन, विपिन बिहारी राय, भोला प्रसाद, निप्पू देवी,कुमारी बबीता देवी आदि शामिल थे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version