मुंबई से पहुंची फ्लाइट में यात्री मिला पॉजिटिव, होम कोरेंटिन में भेजा गया खगड़िया
दरभंगा हवाई अड्डा पर मंगलवार को कोरोना जांच में खगड़िया का एक यात्री पॉजिटिव निकला. रैपिड एंटिजन कीट से जांच के बाद संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उसे निजी वाहन से होम आइसोलेशन में घर भेज दिया गया है.
दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा पर मंगलवार को कोरोना जांच में खगड़िया का एक यात्री पॉजिटिव निकला. रैपिड एंटिजन कीट से जांच के बाद संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उसे निजी वाहन से होम आइसोलेशन में घर भेज दिया गया है.
यात्री फ्लाइट संख्या एसजी 944 से मुम्बई से दरभंगा आया था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 279 यात्रियों की कोरोना जांच की गयी. इसमें संबंधित व्यक्ति संक्रमित निकला. हालांकि राहत की बात यह रही कि उसके आसपास के यात्री की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी.
उधर, डीएमसीएच में संचालित कोरोना जांच में एक भी नया केस नहीं मिला है. बता दें कि यहां आरटीपीसीआर व रैपिड एंटिजन किट से जांच की सुविधा उपलब्ध है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार कोरोना का एक नया केस मिला है.
कुल आंकड़ा 4294 हो गया है. इसमें से 4240 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 15 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं 39 लोगों की मौत कोरोना से होने की जानकारी विभाग दे रहा है, जबकि एक सौ से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसमें अन्य जिला के मरीज भी शामिल हैं.
Posted by Ashish Jha