25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: ‘केके पाठक आप में हिम्मत नहीं..’ रक्षाबंधन पर स्कूल से ललकारनेवाले शिक्षक सस्पेंड, जानिए मामला..

रक्षाबंधन पर स्वीकृत छुट्टी रद्द होने के बाद खगड़िया के स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार को राखी बांधने जब उनकी बहन स्कूल पहुंच गयीं तो शिक्षक ने के के पाठक को खरी-खोटी सुनाई जिसका वीडियो भी वायरल हुआ. अब उक्त शिक्षक को सस्पेंड करके विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Bihar News: रक्षाबंधन के दिन शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिली तो शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को कुछ शिक्षकों ने जमकर निशाने पर लिया था. इस फरमान का विरोध भी प्रकट किया गया था. सोशल मीडिया पर कई शिक्षक खुलकर इसका विरोध कर रहे थे. वहीं इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें खगड़िया के स्कूल में तैनात एक शिक्षक को राखी बांधने उनकी बहन भागलपुर से उक्त स्कूल पहुंच गयी. इस वीडियो में दिख रहा है कि राखी बंधवा रहे शिक्षक भावुक हो गए और छुट्टी रद्द करने के फैसले पर के के पाठक को निशाने पर लिया था. शिक्षा विभाग ने उक्त शिक्षक सुनील कुमार को निलंबित कर दिया है.

शिक्षक सुनील कुमार सस्पेंड

रक्षाबंधन की स्वीकृत छुट्टी रद्द करने के बाद शिक्षकों ने इसका विरोध किया था. खगड़िया के मध्य विद्यालय मथुरापुर के प्रखंड शिक्षक सुनील कुमार से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने जवाब तलब किया था. डीपीओ ने कहा था कि उनके द्वारा विभागीय उच्चाधिकारियों एवं आदेशों के प्रति अमर्यादित अभिव्यक्ति की गयी. उनके द्वारा अनुशासनहीन कृत्य सरकारी सेवक से अपेक्षित आचरण के प्रतिकूल है. डीपीओ ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा था. वहीं अब एक लेटर जारी किया गया है जो उक्त शिक्षक के निलंबन से जुड़ा है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, खगड़िया ने शिक्षक सुनील कुमार को सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई का आदेश दे दिया है. हालाकि इसकी आलोचना भी कई शिक्षक और प्रोफेसर सोशल मीडिया पर कर रहे हैं.

Undefined
बिहार: 'केके पाठक आप में हिम्मत नहीं.. ' रक्षाबंधन पर स्कूल से ललकारनेवाले शिक्षक सस्पेंड, जानिए मामला.. 2
क्या था मामला..

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षक को उनकी बहन राखी बांधने स्कूल पहुंच गयीं. राखी बंधवाने के दौरान शिक्षक भावुक हो गए और के के पाठक को ललकारने लगे. वीडियो में शिक्षक के के पाठक को कह रहे हैं कि आपमें हिम्मत नहीं कि भाई बहन के रिश्ते को और प्यार को तोड़ दें. मेरी बहन भागलपुर से राखी बांधने आयी है. लग रहा है आपको मोतियाबिंद हो गया है. आप काला चश्मा उतारकर देखिए. बिहार की बहनें आपके खिलाफ शंखनाद करने जा रही है. उसके बाद शिक्षक ने परिवार से जुड़ी कई आपत्तिजनक बातें भी कह दीं. वहीं छुट्टी की संख्या पर भी सवाल उठाए थे.

टीचर सुनील कुमार गुप्ता को शिक्षक नेताओं का समर्थन

उधर, मथुरापुर स्कूल में बहन से राखी बंधवाने के मामले में शिक्षक सुनील कुमार गुप्ता से डीईओ ने स्पष्टीकरण पूछा और सस्पेंड कर दिया. इस मामले में शिक्षक नेता मनीष सिंह ने कहा कि पूरे देश में भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. सभी बहने अपने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है. भाई अपनी बहन को सुरक्षा का वचन देते हैं. शिक्षक संघ बिहार के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के विद्यालयों में इस त्योहार में हमेशा से अवकाश होता रहा है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के के पाठक द्वारा अवकाश में कटौती कर रक्षा बंधन के दिन भी विद्यालय खुला रखने का आदेश गया था. रक्षा बंधन के दिन विद्यालय खुला रहने से किसी भी विद्यालय में एक भी बच्चे उपस्थित नहीं हुए थे. शिक्षक एवं शिक्षिकाएं विद्यालय में बैठकर शिक्षक की नौकरी को कोसते रहे. जिन-जिन शिक्षक की बहन और शिक्षिका के भाई घर पर नहीं मिल पाए वे राखी बांधने और बंधवाने विद्यालय पहुंच गए.

बोले शिक्षक नेता- भावुक हो गए थे टीचर..

शिक्षक नेता ने बताया कि मध्य विद्यालय मथुरापुर के शिक्षक सुनील कुमार गुप्ता की बहन जब भाई को राखी बांधने मध्य विद्यालय मथुरापुर पहुंची तो भाई का भावुक होना स्वाभाविक था. ऐसे में शिक्षक की प्रतिक्रिया को अन्यथा लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा शिक्षक सुनील कुमार गुप्ता से स्पष्टीकरण करना और विभागीय कार्रवाई करना दुर्भाग्यपूर्ण है. कार्रवाई के विरोध में शिक्षक संघ बिहार समेत जिला के सभी शिक्षक संगठन एकजुट होकर आंदोलन करेंगें.

छुट्टी में कटौती का विरोध, आंदोलन करेगा शिक्षक संघ

बता दें कि शिक्षक संघ ने छुट्टी में कटौती के विरोध में अब आंदोलन की चेतावनी दे दी है. कई शिक्षक संगठनों ने एकजुट होकर 5 सितंबर को आंदोलन करने और काला बिल्ला लगाकर खड़े होने की बात कही है. सरकार के खिलाफ उनका गुस्सा फूटा है और पुतला दहन करने की तैयारी में भी शिक्षक संघ है. उधर इसे लेकर सियासत भी गरमायी हुई है. खगड़िया में सीएम का पुतला दहन करके भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.

सियासत भी गरमायी

भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत एवं लोकसभा संयोजक रवीशचंद्र सिन्हा ने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार तुष्टिकरण के कारण इतनी अंधी हो गई है कि एक के बाद एक हिंदू विरोधी निर्णय लेकर आदेश जारी कर रही है. इस बार शिक्षा विभाग ने हिंदू पर्व- त्योहारों के मौके पर बरसों से चले आ रही छुट्टी को समाप्त करने का आदेश जारी कर परंपरा एवं हिंदू आस्था के साथ बड़ा खिलवाड़ किया है. जिसे भाजपा कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी. इसको लेकर भाजपा सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी. भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह से राज्य के शिक्षकों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि बिहार के महागठबंधन सरकार का अब अंत होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें