कार्यशाला में भाग लेंगे चौथम प्रखंड के 10 जनप्रतिनिधि
इसी कड़ी में चौथम प्रखंड से भी दस पंचायत प्रतिनिधि भाग लेंगे. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक ने बताया कि सतत विकास लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत को स्थानीय सतत विकास लक्ष्य जोड़ा गया है
चौथम. सतत विकास लक्ष्य आधारित पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी, प्रखंड पंचायत विकास योजना बीपीडीपी एवं जिला पंचायत विकास योजना डीपीडीपी को संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित सतत विकास लक्ष्य को आधारित बनाने के उद्देश्य से पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा स्थानीय सतत विकास लक्ष्य को निर्धारित किया गया है. जिसमें तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर कार्यशाला का आयोजन राजधानी पटना के ज्ञान भवन में रखा गया है. जिसमें सभी राज्यों से पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भाग लेंगे. इसी कड़ी में चौथम प्रखंड से भी दस पंचायत प्रतिनिधि भाग लेंगे. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक ने बताया कि सतत विकास लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत को स्थानीय सतत विकास लक्ष्य जोड़ा गया है. तथा इससे पंचायत का चौमुखी विकास संभव हो सकेगा. पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि इसमें पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक सहित प्रखंड प्रमुख शोभा देवी, मुखिया काजल कुमारी, मुखिया प्रीति कुमारी सहित प्रखंड के अन्य 10 जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेने जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है