19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया में प्रवासी कामगारों के लिए 10 हजार 749 योजनाओं की हुई शुरुआत : डीएम

खगड़िया में प्रवासी कामगारों के लिए 10 हजार 749 योजनाओं की हुई शुरुआत : डीएम

खगड़िया . प्रवासी कामगारों के लिए खगड़िया में 10 हजार 7 सौ 49 योजनाओं की शुरुआत की गयी है. डीएम आलोक रंजन घोष ने रविवार को प्रेस वार्ताकर बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा इसी वर्ष जिले के बेलदौर प्रखंड से गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की गई थी. जिसका उद्देश्य कोविड-19 के संक्रमण काल में विभिन्न राज्यों से वापस आये प्रवासी कामगारों को उनके राज्य में ही रोजगार उपलब्ध कराना था. जिले में प्रत्येक बुधवार को जीकेआरवाई दिवस मनाया जाता है. जिसमें नई योजनाओं का शिलान्यास व पूर्ण हो चुकी योजनाओं का उद्घाटन किया जाता है.

डीएम ने बताया कि अब तक 87 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का कार्य पूर्ण हो चुका है. सामुदायिक स्वच्छता परिसर की 60 योजनाओं की आधारशिला रखी गई है. इसी प्रकार 11 पंचायत सरकार भवन, 159 15वीं वित्त सड़क, 270 यूनिट-पौधरोपण हो चुका है. अन्य सभी प्रकार के योजनाओं खेत पोखरी, गॉट शेड, पॉल्ट्री शेड, सोख्ता, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का कार्य आरंभ किया गया है. अब तक कुल 10 हजार 7 सौ 49 योजनाओं का आरंभ किया जा चुका है. जिसमें कुल संभावित मानव दिवस 9 लाख 05 हजार 7 सौ 10 है. विभिन्न योजना में कार्य कर रहे कुल संभावित प्रवासी मजदूरों की संख्या 8,117 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें