11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबियों पर रखें कड़ी नजर : डीएम

निर्देश. शराबबंदी को लेकर हुई कार्यशाला खगड़िया : पूर्ण शराबबंदी को धरातल पर उतारने के लिये जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, उत्पाद विभाग सभी अभियोजन पक्ष को परस्पर समन्वय एवं तारतम्य से कार्य को अंजाम देना पड़ेगा़ ताकि शराब के कालाबजारी में लिप्त असामाजिक तत्वों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके़ उक्त बातें पूर्ण शराबबंदी […]

निर्देश. शराबबंदी को लेकर हुई कार्यशाला

खगड़िया : पूर्ण शराबबंदी को धरातल पर उतारने के लिये जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, उत्पाद विभाग सभी अभियोजन पक्ष को परस्पर समन्वय एवं तारतम्य से कार्य को अंजाम देना पड़ेगा़ ताकि शराब के कालाबजारी में लिप्त असामाजिक तत्वों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके़ उक्त बातें पूर्ण शराबबंदी से संबंधित कार्यशाला में जिलाधिकारी जय सिंह ने कही़
उन्होंने कहा कि उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न धाराओं के आलोक में ठोस कार्रवाई करें ताकि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके़ वहीं कार्यशाला में उपस्थित पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मद्य निषेध से संबंधित कड़े कानूनी प्रावधानों को कड़ाई से लागू करें ताकि इसका सफल क्रियान्वयन हो सके़ उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि और अधिक मेहनत की जरूरत है
उन्होंने वर्तमान में हो रही कार्रवाई के मद्देनजर संतोष व्यक्त करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को उत्साह भी बढ़ाया साथ ही नसीहत भी दी उक्त कानून को लागू करने से पूर्व सभी तकनीकी एवं महत्वपूर्ण पहलुओं को बारीकी से देख लें ताकि दोषियों को किसी भी स्तर पर लाभ न मिल सके़ उन्होंने कहा कि शराबबंदी से समाज बदला है एवं खुशहाली भी आई है फिर भी कई चुनौतियां हैं जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है़ इसके पूर्व उक्त कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया़ कार्यशाला में विशेष लोक अभियोजक उत्पाद प्रियरंजन कुमार ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 के विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया़ कार्यशाला में उक्त अधिनियम के साथ-साथ बिहार आबकारी एवं प्रतिबंध अधिनियम, बिहार उत्पाद संशोधन पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. वहीं कार्यशाला में डीएसपी गोगरी राजन सिन्हा, मुकेश सिन्हा, कमल सिंह, उत्पाद अधीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह के साथ-साथ सभी थानों के थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें