जुगाड़ का चचरी टूटा, जाम से राहगीर परेशान
बेलदौर : बुधवार को झमाझम बारिश के कारण जुगाड़ पुल के बांस के चचरी टुटने से दिन में दो घंटे तो शाम में तीन घंटे तक महाजाम की स्थिति बनी रही. कड़ी मशक्कत कर पुल संचालक जुगाड़ को दुरुस्त कर आवागमन बहाल कराते. लेकिन बारिश में भिंगने से कमजोर पड़ चुके जुगाड़ पर बिछाये गये […]
बेलदौर : बुधवार को झमाझम बारिश के कारण जुगाड़ पुल के बांस के चचरी टुटने से दिन में दो घंटे तो शाम में तीन घंटे तक महाजाम की स्थिति बनी रही. कड़ी मशक्कत कर पुल संचालक जुगाड़ को दुरुस्त कर आवागमन बहाल कराते. लेकिन बारिश में भिंगने से कमजोर पड़ चुके जुगाड़ पर बिछाये गये बांस की चचरी टूटने से कई घंटे तक परिचालन ठप रहा. इसके कारण पुल के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. वहीं जाम में फंसे पांव पैदल लोग बारिश में भिंगते रहे.
हालांकि दिन के 1 बजे पुल क्षतिग्रस्त हुई तो संचालक इसे दुरुस्त कर लगभग तीन बजे तक परिचालन शुरू कर दिया. इसके बाद छह बजे तक जुगाड़ पुल पर वाहन एवं पांव पैदल लोगों का आवागमन जारी रहा. लेकिन कुछ ही देर में उक्त स्थल की मरम्मत की गयी बांस की चचरी फिर क्षतिग्रस्त हो गयी. तंग आकर पुल संचालक परिचालन को पुरी तरह रोक कर मरम्मत कार्य में जुट गये. इस दौरान रिमझिम रिमझिम बारिश होती रही. लोग पुल दुरुस्त होने की आस में भिंगते रहे. शाम होने के कारण नौका परिचालन भी नहीं हो रहा था. इसके अलावे बारिश के कारण उत्तरी छोर का एप्रोच पथ दलदली हो गया.