सड़क पर फिर सजने लगी दुकानें

खगड़िया : बीते दिनों जिला प्रशासन ने अवैध रूप से सड़कों पर कब्जा जमाये अतिक्रमणकारियों को सड़क पर से हटाकर शहर के राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया. अवैध फूटकर विक्रेताओं द्वारा पुन: सड़क अतिक्रमित नहीं करे इसके लिए राजेन्द्र चौक स्थित गोलम्बर पर पुलिस बल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 5:22 AM

खगड़िया : बीते दिनों जिला प्रशासन ने अवैध रूप से सड़कों पर कब्जा जमाये अतिक्रमणकारियों को सड़क पर से हटाकर शहर के राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया. अवैध फूटकर विक्रेताओं द्वारा पुन: सड़क अतिक्रमित नहीं करे इसके लिए राजेन्द्र चौक स्थित गोलम्बर पर पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है.

जिला प्रशासन द्वारा सड़कों पर अवैध रूप से टोकरी व ठेला लगाने वालों पर धारा 144 भी लागू किया गया था. इसके बावजूद राजेन्द्र चौंक गोलम्बर से उत्तर पूरब केबिन रोड जानेवाली सड़कों पर दर्जनों फुटकर विक्रेता जिला प्रशासन के धारा 144 की खुलेआम धज्जियों उड़ाते देखा गया. इतना ही नहीं बखरी बस स्टैंड से जनता महावीर स्थान तक सड़क के दोनों किनारे भी ठेला जहां तहां लगा देखा गया. बखरी बस स्टैंड के पास पुन: ऑटो, सवारी गाड़ी एवं छोटे ट्रक को भी स्टैंड के रूप में सड़क पर लगा भी देखा गया. जिससे लोगों को सड़कों पर पैदल चलना फिर दुष्कर होने लगा है.

वहीं, वाहनों को आने जाने में जाम का समाना फिर करना पड़ रहा है. शहर के सुजीत कुमार, विक्रम कुमार, रंधीर यादव, सन्नी कुमार, पप्पु कुमार आदि ने बताया कि बीते दिनों जिला प्रशासन के द्वारा किये गये अतिक्रमणकारी पर कार्रवाई एक सराहनीय कदम था. जिससे आम लोगो को काफी राहत मिली थी. उन्होंने जिला प्रशासन से सड़कों पर लगने वाले फुटकर विक्रेताओं पर सख्ती बरतने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version