भ्रष्टाचारियों पर हो रही कार्रवाई

बोले मंत्री. सभी बस स्टैंडों पर खुलेंगी सस्ती दवा की दुकानें खगड़िया में आयोजित मोदी फेस्ट कार्यक्रम में भाग लेने आये यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सभी बस स्टैंड पर सस्ती दवा की दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है. खगड़िया : सभी जिले में गरीबों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 5:11 AM

बोले मंत्री. सभी बस स्टैंडों पर खुलेंगी सस्ती दवा की दुकानें

खगड़िया में आयोजित मोदी फेस्ट कार्यक्रम में भाग लेने आये यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सभी बस स्टैंड पर सस्ती दवा की दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है.
खगड़िया : सभी जिले में गरीबों के लिए दवा की दुकानें खोली जाएंगी. जहां सस्ते दरों पर मरीजों को दवा उपलब्ध करायी जाएगी. उक्त बातें यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कही. उन्होंने स्थानीय परिसदन में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि भारत सरकार द्वारा सभी बस स्टैंड पर सस्ती दवा की दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है. खगड़िया में आयोजित मोदी फेस्ट कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में 26 हजार विदेश में फंसे लोगों को भारत लाया गया. लीबिया में फंसे 3750 भारतीय को हिन्दुस्तान लाया गया.
अपने देश में आने पर विदेशों में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली और परिजनों के साथ शांति से जीवन यापन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार भारत के लोगों का सम्मान हो इसके लिए दिन रात काम कर रहे हैं. गरीबों के लिए कई लाभदायक योजनाएं चलायी जा रही है. प्रधान मंत्री ने दुनियां में भारत को पहले पायदान पर लाने का प्रयास किया है. प्रधान मंत्री द्वारा लगातार भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उनके द्वारा किये गये कार्य की प्रगति रिपोर्ट जनता के बीच किया जाता रहा है.
पेट्रोलियम मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित मोदी फेस्ट कार्यक्रम में सूर्यगढ़ा के पूर्व विधायक प्रेम रंजन सिंह, क्षेत्री संगठन मंत्री अभय गिरि, भाजपा जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, कंचन पटेल, रविशचंद्र सिन्हा, डा. विवेकानन्द, पवन कुमार राय, नीरज कुमार गुप्ता, जीतेंद्र यादव, बाबुलाल शौर्य, मनीष कुमार, कुलदीप आनन्द आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version