खगड़िया : पूर्व सरपंच के पुत्र का अपहरण, मामला दर्ज
खगड़िया : मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता गांव के पूर्व सरपंच चुन्ना कुमार के पुत्र गौतम उर्फ गोलू का अपहरण कर लिया गया है. अपहृत युवक के पिता चुन्ना ने मोरकाही थाने में आवेदन देकर बछौता पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सहित सात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मोरकाही […]
खगड़िया : मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता गांव के पूर्व सरपंच चुन्ना कुमार के पुत्र गौतम उर्फ गोलू का अपहरण कर लिया गया है. अपहृत युवक के पिता चुन्ना ने मोरकाही थाने में आवेदन देकर बछौता पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सहित सात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मोरकाही थानाध्यक्ष महेश कुमार के नेतृत्व में कई जगह छापेमारी की जा चुकी है. अपहृत गौतम के पिता चुन्ना ने थाने में आवेदन देकर बताया कि 15 जून को उनका पुत्र बछौता बाजार में समोसा खरीदने गया था. लेकिन नौ बजे रात तक जब घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू कर दी गयी. उन्होंने कहा कि सभी सगे संबंधी के यहां खोजबीन करने
खगड़िया : पूर्व सरपंच…
के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने बताया कि उनके पुत्र गौतम का अपहरण कर हत्या कर दिये जाने की आशंका है. उन्होंने बताया कि पूर्व में गांव के ही मुखिया सुनील कुमार से उनकी दुश्मनी रही है. इसलिए बछौता निवासी जनार्दन महतो के पुत्र वर्तमान मुखिया सुनील कुमार, कमलधारी महतो के पुत्र कुंदन मेहता, जयनारायण महतो के पुत्र ललन कुमार, कमलधारी महतो के पुत्र कंचन महतो, कुंदन महतो के पुत्र प्रिंस राज, ललन महतो के पुत्र सोनू कुमार, अमरदेव महतो के पुत्र राहुल कुमार ने अपहरण कर हत्या कर दिया. मालूम हो कि चुन्ना कुमार व सुनील कुमार के बीच चुनाव के समय ही विवाद रहा है. इधर गांव में अपहरण को लेकर चर्चा का विषय जोरों पर है.
बछौता के मुखिया सुनील कुमार सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
युवक की बरामदगी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन
युवक की बरामदगी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में किया एसआइटी का गठन गया है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
मीनू कुमारी, एसपी