शादी करने से प्रेमी का इनकार

दिन भर चला हाईवोल्टेज ड्रामा खगड़िया का प्रेमी व मेरठ की प्रेमिका के बीच प्रेम प्रसंग प्रकरण के मामले में मंगलवार को भी दिन भर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पहले लड़का पक्ष के शादी के लिए तैयार होने फिर मुकरने के बाद मेरठ से पहुंची प्रेमिका ने धोखेबाज डॉक्टर प्रेमी को सबक सिखाने की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 4:58 AM

दिन भर चला हाईवोल्टेज ड्रामा

खगड़िया का प्रेमी व मेरठ की प्रेमिका के बीच प्रेम प्रसंग प्रकरण के मामले में मंगलवार को भी दिन भर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पहले लड़का पक्ष के शादी के लिए तैयार होने फिर मुकरने के बाद मेरठ से पहुंची प्रेमिका ने धोखेबाज डॉक्टर प्रेमी को सबक सिखाने की बात कही.
खगड़िया : जिस प्यार को पाने के लिए प्रेमिका ने घर वार छोड़ दिया, वही प्रेमी धोखेबाज निकला. पूरे मामले में बीते तीन दिनों से प्रेमी-प्रेमिका के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा का दौर बुधवार को भी जारी रहा. इधर, खगड़िया के चौथम निवासी प्रेमी पक्ष ने एसपी से मिल कर लड़की (प्रेमिका) के चरित्रहीन होने सहित कई गंभीर आरोप लगाये हैं,
जबकि मेरठ से खगड़िया पहुंची प्रेमिका ने प्रेमी के परिवार वालों द्वारा लगाये जा रहे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि इज्जत से खेलने का खामियाजा उसे (प्रेमी) भुगतना होगा. इधर, महिला थानाध्यक्ष किरण कुमारी सहित कई पुलिस अधिकारी द्वारा मंगलवार रात से दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास बुधवार को भी जारी रहा.
बताया जाता है कि कॉलेज में पढाई के दौरान दोनों एक तरह से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. इस बीच धोखे की भनक पाकर खगड़िया में अपने हक की लड़ाई लड़ रही प्रेमिका ने बताया कि मेरठ में सब जानते हैं कि तरुण उससे शादी करने वाला है. उन्होंने कहा कि अब किस मुंह से मेरठ जाऊंगी. इज्जत बनाने का वादा करने वाला प्रेमी इज्जत से खेलने के बाद दूसरी जगह घर बसाना चाहता है लेकिन वह अब कहां जायेगी. मेरठ की रहने वाली डॉक्टर प्रेमिका ने बताया कि दो दिनों से लड़का पक्ष कभी शादी के लिये राजी हो जाता है तो कभी मुकर जा रहा है. इस बीच लड़की के घर वालों ने उससे बात तक करने से मना कर दिया है.
तिलक की तस्वीर देख खगड़िया पहुंची प्रेमिका : मेरठ के एक डेंटल कॉलेज में पढाई के दौरान थाना क्षेत्र के सोनवर्षा के खरैता ग्राम निवासी गणेश कुमार यादव के पुत्र तरूण कुमार यादव व मेरठ की रहने वाली एक लड़की के बीच प्रेम प्रसंग परवान चढ़ा. इस दौरान प्रेमी ने झांसा देकर प्रेमिका के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया. इस बीच गर्भवती होने के बाद प्रेमी ने बहाना बना कर गर्भपात करवा दिया. धोखे की शिकार मेरठ की प्रेमिका ने बताया कि शादी की बात कहने पर तरुण तरह तरह का बहाना बनाता रहा. 28 मई को तरूण दो चार दिन में वापस लौटने का बहाना बना कर अपने घर चौथम चला आया.
इस बीच छह जून को उसके तिलक होने की जानकारी मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी. उसने तरुण से संपर्क साधा तो पहले तो प्रेमी ने दूसरी जगह शादी से इनकार किया लेकिन जब उसे तिलक की तसवीर के बारे में बताया गया तो उसने कहा कि नवंबर में शादी होगी. लेकिन प्रेमिका का मन नहीं माना. इस बीच वह कई बार प्रेमी से फोन पर मेरठ आकर शादी करने को कहती रही लेकिन उसने 22 जून को मेरठ लौटने की बात कही. प्रेमिका ने बताया कि उसे जानकारी मिली कि प्रेमी की दूसरी लड़की से शादी की तिथि पहले से 19 जून को निर्धारित थी. शंका होने पर वह खगड़िया पहुंची और महिला थाना सहित एसपी से गुहार लगायी तो सहरसा में होने वाली प्रेमी की शादी पुलिस के सहयोग से रुकवा दी गयी.
मामला मेरठ की डॉक्टर प्रेमिका को खगड़िया के डॉक्टर प्रेमी द्वारा धोखा देकर शादी से मुकरने का
दो दिनों से दोनों प्रेमी-प्रेमिका के बीच समझौता का चल रहा प्रयास विफल, प्राथमिकी दर्ज करवाने की तैयारी
मेरठ से पहुंची प्रेमिका द्वारा खगड़िया एसपी से गुहार के बाद सहरसा में डॉक्टर प्रेमी की शादी पर लगा ब्रेक
डेंटल कॉलेज में पढ़ने वाली प्रेमिका ने मेरठ महिला थाना में प्रेमी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाने,गर्भपात कराने, फिर धोखे में रखकर दूसरी जगह शादी करने की कोशिश करने से जुड़ा आवेदन दिया है. इस मामले में मेरठ पुलिस को हरसंभव मदद मुहैया करवायी जायेगी. पूरे प्रकरण में अगर प्रेमी शादी के लिए तैयार नहीं होता है, तो उसकी जिंदगी कानूनी पचड़े में फंस कर बरबाद होने की आशंका है.
किरण कुमारी, महिला थानाध्यक्ष.

Next Article

Exit mobile version