उप-डाकपाल ने ग्राहक के खाते से किया 13 लाख रुपये का गबन
खगड़िया : स्थानीय कोसी कॉलेज डाकघर में वर्षों से गबन का खेल चल रहा था. लेकिन सोमवार को पोल खुलते ही अधिकारियों ने गबन के आरोपित कर्मी के विरुद्ध चित्रगुप्त नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अब पुलिस मामले की जांच करेगी. जिले में चल रहे अधिकांश डाकघर के विरुद्ध शिकायत मिलती रही है. […]
खगड़िया : स्थानीय कोसी कॉलेज डाकघर में वर्षों से गबन का खेल चल रहा था. लेकिन सोमवार को पोल खुलते ही अधिकारियों ने गबन के आरोपित कर्मी के विरुद्ध चित्रगुप्त नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अब पुलिस मामले की जांच करेगी. जिले में चल रहे अधिकांश डाकघर के विरुद्ध शिकायत मिलती रही है. लेकिन अब कार्रवाई होने लगी है. यहीं कारण है कि मुख्य डाकघर के इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने कोसी कॉलेज स्थित डाकघर के उप डाकपाल कुमार मनीष के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इंस्पेक्टर नवीन ने थाना में आवेदन देकर कहा कि उप डाकपाल कुमार मनीष कंप्यूटर में छेड़छाड़ कर ग्राहक के खाते से लगभग 13 लाख रुपये का गबन कर लिया है.