ईद की नमाज में की अमन-चैन की दुआ
खगड़िया/गोगरी : माह-ए रमजान खत्म होने के बाद मोहब्बत व अमन के पैगाम के साथ सोमवार को शहर से लेकर गांवों में खुशियों का त्योहार ईद-उल-फितर मनायी गयी. ईद पर अमन की दुआ के लिए हजारों हाथ उठे. शहर व आसपास के जामा मसजिद तथा इदगाहों में सुबह से ही भीड़ दिखने लगी थी. सात […]
खगड़िया/गोगरी : माह-ए रमजान खत्म होने के बाद मोहब्बत व अमन के पैगाम के साथ सोमवार को शहर से लेकर गांवों में खुशियों का त्योहार ईद-उल-फितर मनायी गयी. ईद पर अमन की दुआ के लिए हजारों हाथ उठे. शहर व आसपास के जामा मसजिद तथा इदगाहों में सुबह से ही भीड़ दिखने लगी थी. सात बजे सुबह से इदगाह में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वही स्थिति जामा मसजिद, इसलामपुर मसजिद, बछौता मसजिद, कुतुबपुर मसजिद, जलकौड़ा, माड़र मसजिद व इदगाह में बनी हुयी थी. नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे थे.
हिन्दु हो या मुसलिम सभी एक दूसरे से गले मिलकर खुशी का इजहार करते नजर आ रहे थे. सदर विधायक पूनम देवी यादव जामा मसजिद पहुंचकर एक दूसरे को बधाई दी. वहीं, पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव व नगर सभापति सीता देवी ने मसजिद व ईदगाह पहुंचकर लोगों को बधाई दी. मौके पर वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, जावेद अली, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, वार्ड पार्षद पप्पू यादव, हेमा भारती, चंद्रशेखर आदि मौजूद थे.
गोगरी प्रतिनिधि के अनुरसार मुश्कीपुर ईदगाह में ईद की विशेष नमाज अदा की गयी. ईद की नमाज अदा करने के लिए मसजिद व ईदगाहों में मुसलमान भाइयों की भीड़ उमड़ी थी. जमालपुर शाहनगर और गोगरी जामा मसजिद, छोटी मसजिद गोगरी, रामपुर थाना के सामने, मीरखाना, गोरैयाबथान, मड़ैया आदि मसजिद में नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी. परबत्ता विधायक आरएन सिंह, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अमोद कुमार राजू सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र भ्रमण किया और गले मिलकर ईद का मुबारक बाद दिया.
फेसबुक व वाट्सएप पर छाया रहा ईद का संदेश. ईद को लेकर सोशल साइट फेसबुक, ट्वीटर एवं वाट्सअप पर ईद की बधाई वाले संदेशों की भरमार थी. फेसबुक पर शिक्षक मो. कासिफ ने अपने सभी दोस्तों को तस्वीर के साथ ईद मुबारक का संदेश पोस्ट किया है. मो सरफराज आलम ने भी छोटे बच्चों की गले मिलते हुए तस्वीर के साथ अपने दोस्तों को ईद की बधाई दी है. व्हाट्सअप पर अपने दोस्तों व परिजनों को ईद की बधाई वाले मैसेज, तस्वीर एवं वीडियो युवा भेज रहे हैं. अरब व दूसरे जगहों पर रह रहे लोग, जो ईद में अपने घर नहीं आ पाये हैं, वे ईद के मुबारक यादों वाली तस्वीर व मैसेज अपलोड कर रहे हैं. युवतियां भी फेसबुक पर तस्वीर व ईद की बधाई का संदेश पोस्ट कर रही हैं.
एक-दूसरे के घर जाकर दी बधाई. ईद पर मुस्लिम महिलाओं व युवतियों ने भी जमकर खुशियां मनायीं. वे एक- दूसरे के घर जाकर ईद की बधाई दीं. ईद को लेकर युवतियां अपनी सहेलियों के घर जाकर ईद की खुशियां मनायीं. शबनम फातिमा ने बताया कि इस बार वह अपनी पुरानी सहेली के साथ मिलकर ईद सेलीब्रेट की. शहर के मुस्लिम बहुल मुहल्लों में देर रात तक चहल-पहल दिखी. वहां एक-दूसरे के घरों में जाकर लोग ईद की बधाई दिया. युवाओं ने कई मुहल्लों में ईद मिलन समारोह का भी आयोजन किया.
समारोह आयोजित
खगड़िया. सोमवार को जदयू द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन वार्ड संख्या 12 में किया गया.समारोह में जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय खंडेलिया एवं जदयू जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने भाग लिया. समारोह में भाग ले रहे जदयू नेताओं ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारक बाद दिया. समारोह के दौरान जदयू नेता मो. साहेबुद्दीन ने सभी र्काकर्ताओं को ईद की बधाई दी. मौके पर प्रवक्ता अरविन्द मोहन, पूर्व विधायक रामबहादुर आजाद, बबलू मंडल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धमेंन्द्र यादव, डाॅ इन्दुभूषण कुशवाहा, सरदार जसपाल सिंह उर्फ काले ने भी एक दूसरे से मिलकर बधाई दी.