डुमरी पुल क्षतिग्रस्त व जुगाड़ पुल बंद होते ही रेंगने लगी जिंदगी
खगड़िया : खगड़िया का डुमरी पुल के क्षतिग्रस्त व जुगाड़ पुल बंद होते ही गोगरी अनुमंडल व चौथम के सोनवार्षा घाट से बेलदौर के उसराहा की पांच किलोमीटर की दूरी बढ़कर 200 किमी हो गयी है. बात चार पहिया वाहनों से सफर करने वाले यात्रियों की हो रही है. किंतु हकीकत यही है कि मिनटों […]
खगड़िया : खगड़िया का डुमरी पुल के क्षतिग्रस्त व जुगाड़ पुल बंद होते ही गोगरी अनुमंडल व चौथम के सोनवार्षा घाट से बेलदौर के उसराहा की पांच किलोमीटर की दूरी बढ़कर 200 किमी हो गयी है. बात चार पहिया वाहनों से सफर करने वाले यात्रियों की हो रही है. किंतु हकीकत यही है कि मिनटों की दूरी अब घंटों में तय की जा रही है. बताते चलें कि बीपी मंडल सेतु के क्षतिग्रस्त होने के बाद से वैकल्पिक व्यवस्था स्टील पाइल ब्रिज से क्षेत्र के लोग जिला मुख्यालय तक पहुंच पाते थे.
लेकिन स्टील ब्रिज बहने के बाद उसके साथ-साथ पहली अप्रैल 2015 से ही बीपी मंडल सेतु भी सील हो गया व उसके बाद जर्जर पुल को तोड़कर नए सिरे से निर्माण किया जाने लगा. लेकिन सरकार की अनदेखी के वजह से आज करीब तीन वर्ष बाद भी पुल के कार्य को पूरा नहीं किया जा सका है. उसके बाद वैकल्पिक तौर पर जुगाड़ पुल नाव के सहारे बनाया गया था लेकिन पिछले सप्ताह ही कोसी में पानी का दबाव बढ़ने के बाद पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया. वहीं, अभी नाव पर चार पहिया वाहन को सोनवर्षा घाट से उसराहा आना-जाना है तो इसके लिए वाहन चालकों को आने-जाने में पांच सौ से एक हजार रुपया चुकाना पड़ता है.