फुटपाथी दुकानदारों ने किया सड़क जाम
खगड़िया : शहर के फुटपाथी दुकानदारों ने रविवार को जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन के विरोध में इस्लामपुर गांव के समीप सड़क जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व कर रहे इस्लामपुर गांव निवासी मो. सद्दाम, मो. अमजद, मो. टीपू, मो. सहाबउद्दीन, मो. मोकिम, ने बताया कि शहर के फुटपाथ पर साग सब्जी बिक्री कर […]
खगड़िया : शहर के फुटपाथी दुकानदारों ने रविवार को जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन के विरोध में इस्लामपुर गांव के समीप सड़क जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व कर रहे इस्लामपुर गांव निवासी मो. सद्दाम, मो. अमजद, मो. टीपू, मो. सहाबउद्दीन, मो. मोकिम, ने बताया कि शहर के फुटपाथ पर साग सब्जी बिक्री कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण होता है.
शहर के फुटपाथ पर साग-सब्जी एवं फल बेचने वालों को जिला प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन के द्वारा प्रतिदिन अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दुकान को हटा दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा साग सब्जी, फल की दुकान लगाने के लिए जगह चिह्नित करने की जरूरत है. जब तक जगह आवांटित नहीं कर दी जाती तब तक अतिक्रमण मुक्त अभियान बंद रखा जाए. इधर, जाम से अलौली बखरी से आने जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. जाम के लगभग एक घंटे के बाद सदर एसडीओ अमित कुमार पांडेय, बीडीओ रविरंजन, थानाध्यक्ष इस्लाम अंसारी के आश्वासन पर जाम हटाया गया. इसके बाद छोटे बड़े वाहनों का परिचालन शुरू हो पाया. मौके पर मो. अनवर, मो. शमशेर, जन्नतुर खातून,रेहाना खातून, जैमुल खातुन, मुस्तरी खातुन, ईश्वरी खातून,अनवरी खातून, सकीला खातून सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.