सावन की पहली सोमवारी आज, माहौल भक्तिमय

आस्था. सावन को लेकर गेरुआ वस्त्रों से पटा बाजार, भगवान शिव के गीतों से गुंजायमान हो रहा इलाका आज से सावन का महीना शुरू हो रहा है. पहली सोमवारी को लेकर विभिन्न मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बाजार में गेरूआ रंग के कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है. खगड़िया/गोगरी : सावन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 5:44 AM

आस्था. सावन को लेकर गेरुआ वस्त्रों से पटा बाजार, भगवान शिव के गीतों से गुंजायमान हो रहा इलाका

आज से सावन का महीना शुरू हो रहा है. पहली सोमवारी को लेकर विभिन्न मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बाजार में गेरूआ रंग के कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है.
खगड़िया/गोगरी : सावन को लेकर बाजारों में चहल-पहल तेज हो गयी है. आज से सावन का महीना शुरू हो रहा है. पहली सोमवारी को लेकर विभिन्न मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बाजार में गेरूआ रंग के एक-से-एक टी-शर्ट, पैंट, पोस्टल टी-शर्ट, कुर्ता सहित अन्य फैंसी कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है. साथ ही कई डिजाइनों में गमछा भी बाजार में आ गया है. गोगरी के टावर चौक,मारवाड़ी मोहल्ला,जमालपुर बाजार सहित अन्य स्थानों पर दुकानें सज गयी हैं. लोग देवघर भी जाने लगे हैं. इस बार कई वर्षों बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि सावन माह सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही खत्म होगा. माह के पहले दिन ही सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने भक्त उमड़ेंगे.
सोमवारी के दिन ही रक्षा बंधन
आखिरी सोमवारी को ही रक्षा बंधन पड़ रहा है. पंडित विजय झा कहते हैं कि इस संयोग में भगवान शिवजी की आराधना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इसके पूर्व के वर्ष में केवल चार ही सोमवार पड़ते रहे हैं. पंडितों के मुताबिक प्रथम सोमवारी 10 जुलाई, दूसरी 17, तीसरी 24, चौथी 31 और पांचवीं सोमवारी सात अगस्त को पड़ रहा है. इस दिन लोगों की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में उमड़ेगी.
शुरू हो जायेगा त्योहारों की सिलसिला
सावन माह से ही पर्व-त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है. जो छठ तक चलता रहता है. इस दौरान रक्षा बंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, हरि तालिका तीज व्रत, गणेश चतुर्थी, पितृपक्ष, दशहरा, दीपावली, छठ आदि पर्व पड़ते हैं. पर्व-त्योहारों को लेकर सावन से लेकर कार्तिक तक खुशहाली का माहौल देखने को मिलेगा. इस दौरान सभी देवताओं की लोग पूजा-अर्चना से माहौल भक्तिमय हो गया है.
विभिन्न मंदिरों में उमड़ेंगे शिवभक्त
सावन माह में जिले के गोगरी प्रखंड के शिरनियां, मुश्कीपुर कोठी, विनय धर्मशाला शिवाला, गोगरी शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. इसी तरह खगड़िया नगर परिषद सहित ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में सावन को लेकर तैयारी जोरों पर है. शिवालयों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रत्येक सोमवार को रहेंगे. साथ ही गोगरी के गंडक और अगुवानी के गंगा नदी के घाटों पर भी सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे. नदी से भक्त जल लेकर शिवालयों में पूजा के लिए पहुंचते हैं. हर स्तर पर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version