खगड़ियाः जिला विधिक संघ द्वारा शनिवार को निरीक्षी न्यायाधीश अमरेश कुमार लाल का अभिनंदन किया गया. अभिनंदन के बाद अधिवक्ताओं ने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद महतो व संचालन महासचिव शिवजी महतो ने किया. अधिवक्ताओं ने निरीक्षी न्यायाधीश को स्मार पत्र सौंपते हुए कहा कि सात नदियों से घिरा खगड़िया एक छोटा सा जिला है. परंतु मुकदमों की संख्या 26331 हैं. उन्होंने कहा कि लंबित मुकदमों के अनुपात में न्यायिक दंडाधिकारियों की कमी है. अधिवक्ताओं ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश का खगड़िया न्याय मंडल के लिए स्वीकृत पद तीन हैं. परंतु एक मात्र अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यरत हैं. इसी प्रकार तदर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का स्वीकृत पद पांच हैं. लेकिन तीन न्यायाधीश ही कार्यरत हैं. इसी तरह अधिवक्ताओं ने समस्याओं से संबंधित कई जानकारी दी.
अधिवक्ता कमल कुमार ने बताया कि किशोर अपराधी को रखने के लिए कोई सुधार गृह जिला में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि स्थायी लोक अदालत एवं उपभोक्ता न्यायालय के पीठासीन पदाधिकारियों का पद वर्षो से खाली हैं. मौके पर सह संयोजक राजेंद्र प्रसाद यादव ने नकलखाना में फोटो स्टेट से संबंधित समस्याओं को रखा. वहीं लोक अभियोजक राम प्रवेश सिंह, अधिवक्ता दुर्गेश प्रसाद सिंह, विकास कुमार सिंह, राजीव कुमार, पूर्व अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद सिंह, महेश सिंह, प्रिय रंजन कुमार, वरुण कुमार सिंह, निर्मल कुमार, कैलाश नारायण यादव, अजय कुमार सिंह सहित जिला जज केके त्रिपाठी, न्यायाधीश सुरेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.