लापरवाही पर सख्त कार्रवाई बैठक. संभावित बाढ़ की तैयारी की हुई समीक्षा

संभावित बाढ़ की तैयारी को लेकर अधिकारियों ने शनिवार को बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये.सरकार द्वारा तय मानक से कम की तैयारी पर संबंधित पदाधिकारी की जिम्मेवारी तय होगी. नावों पर ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी इस पर पैनी नजर रखेंगे. खगड़िया : संभावित बाढ़ को देखते हुए जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 3:35 AM

संभावित बाढ़ की तैयारी को लेकर अधिकारियों ने शनिवार को बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये.सरकार द्वारा तय मानक से कम की तैयारी पर संबंधित पदाधिकारी की जिम्मेवारी तय होगी. नावों पर ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी इस पर पैनी नजर रखेंगे.

खगड़िया : संभावित बाढ़ को देखते हुए जिले के प्रभारी सचिव ने शनिवार को जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में प्रभारी सचिव पंकज कुमार ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय एवं सामंजस्य के साथ कार्य करने से बाढ़ की चुनौतियों से निबटा जा सकता है. उन्होंने कहा कि तैयारी में किसी भी तरह के कोताही एवं लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तय मानक से कम की तैयारी पर संबंधित पदाधिकारी की जिम्मेवारी तय होगी. किसी भी सूरत में नावों पर ओवरलोडिंग पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया. पुलिस प्रशासन के अधिकारी इस पर पैनी नजर रखेंगे.
उन्होंने डुमरी घाट पर दो दिनों के अंदर सरकारी नावों का परिचालन शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में पॉलिथीन सीट्स, मानव दवा एवं पशु दवा की उपलब्धता, पशुचारा एवं पेय-जल की व्यवस्था राहत शिविरों से संबंधित आवश्यक तैयारियों व खाद्यान्नों की उपलब्धता की समीक्षा की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी, उप विकास आयुक्त अब्दुल बहाव अंसारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय, गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला आपदा प्रभारी प्रियंका कुमारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version