17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसों की लालच में नाविक नहीं कर रहे हैं नियमों का पालन

बेलदौर : डुमरी पुल के समीप कोसी नदी में तेज हवा के बीच हो रहे नौका परिचालन से अनहोनी की आशंका बढ़ गयी है. मंगलवार की सुबह से चल रही तेज हवा के कारण नौका दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. लोगों को नदी पार करने की बेवसी एवं नाविकों को इस मौके […]

बेलदौर : डुमरी पुल के समीप कोसी नदी में तेज हवा के बीच हो रहे नौका परिचालन से अनहोनी की आशंका बढ़ गयी है. मंगलवार की सुबह से चल रही तेज हवा के कारण नौका दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. लोगों को नदी पार करने की बेवसी एवं नाविकों को इस मौके पर होने वाली मोटी कमाई के लालच में खतरा मोल लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. जबकि जिला प्रशासन ने तेज हवा में नौका परिचालन पर पहले ही रोक लगा दी है. देर शाम जिला की बैठक से लौट रहे सीओ विकास कुमार एवं बीडीओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि तेज हवा के कारण कम संख्या में ही नाव का परिचालन हो रहा था.

सरकारी समेत निजी नाव संचालक को भी हिदायत दी गयी है कि तेज हवा चलने पर नावों का परिचालन बंद कर दें. नौका परिचालन में पूरी सतर्कता बरते. इसके अलावा सीओ विकास कुमार ने सभी 6 सरकारी नाव का परिचालन डुमरी घाट से ही कराये जाने के सवाल पर बताया कि जल स्तर में बढ़ोतरी के कारण उसराहा घाट पर एप्रोच पथ की समस्या उत्पन्न हो गयी है. निजी नाव संचालकों ने 5-6 नावों को जोड़कर उसराहा घाट पर एप्रोच पथ बनाया है. ऐसे में महज 6 सरकारी नाव से उसराहा घाट से परिचालन कराया जाना संभव नहीं है. जलस्तर में गिरावट होने पर 2 सरकारी नाव के परिचालन का रूट उसराहा घाट से तय किया गया है . ऐसे में सोनवर्षा घाट से उसराहा घाट की ओर जाने वाले सर्वाधिक लोगों को निजी नाव के भरोसे ही नदी पार करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें