दो की मौत, एक लापता दुखद. उसराहा घाट के पास तीन दोस्तों ने खाया जहर

डुमरी सहनी टोला निवासी राजेंद्र सहनी के पुत्र प्रदीप सहनी, राजो सहनी के पुत्र मुकेश सहनी की मौत जहर खाने के कारण हो गयी. जबकि एक युवक कैथी निवासी का पता नहीं चल पाया है. पुलिस उक्त युवक की तलाश कर रही है. बेलदौर : थाना क्षेत्र के उसराहा घाट के पास शुक्रवार को तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 3:37 AM

डुमरी सहनी टोला निवासी राजेंद्र सहनी के पुत्र प्रदीप सहनी, राजो सहनी के पुत्र मुकेश सहनी की मौत जहर खाने के कारण हो गयी. जबकि एक युवक कैथी निवासी का पता नहीं चल पाया है. पुलिस उक्त युवक की तलाश कर रही है.

बेलदौर : थाना क्षेत्र के उसराहा घाट के पास शुक्रवार को तीन दोस्तों ने एक साथ जहर खाया. इनमें दो की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक लापता है. पुलिस लापता युवक की खोज में जुटी है. तीनों साथी परदेश में एक साथ काम करते थे. ग्रामीणों ने बताया कि डुमरी सहनी टोला निवासी राजेंद्र सहनी के पुत्र 23 वर्षीय प्रदीप सहनी, राजो सहनी के 26 वर्षीय पुत्र मुकेश सहनी की मौत जहर खाने के कारण हो गयी. जबकि एक युवक कैथी निवासी का पता नहीं चल पाया है.
पुलिस उक्त युवक की तलाश कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रमोद व उसके दोनों दोस्त परदेश में एक साथ काम करते थे. तीनों ने उसराहा घाट के पास एक साथ जहर खा लिया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रमोद की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी. हो सकता है पारिवारिक कलह हो. जबकि मुकेश की शादी नहीं हो रही थी. इसलिए वह परेशान था. हालांकि ग्रामीण यह भी बता रहे थे कि हो सकता है किसी साजिश के तहत किसी ने जहर खिला दिया हो. जहर खाने के बाद प्रदीप के घर पहुंचते ही मौत हो गयी. जबकि मुकेश को परिजनों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया लेकिन उसकी मौत हो गयी. चिकित्सक ने बताया कि मुकेश के मुंह से थाइमेट की गंध आ रही थी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के घर ग्रामीणों भी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पीएचसी पहुंच गयी. थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है.
युवकों की मौत के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल
मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस
तीनों साथी परदेश में एक साथ काम करते थे

Next Article

Exit mobile version