माइक्रो फाइनेंस के कार्यालय में लूटपाट
खगड़िया : चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर मोहल्ला में वर्षों से चल रहे सेटिन क्रेडिट केयर फाइनेंस लिमिटेड के कार्यालय से अपराधियों ने तीन लाख 29 हजार 300 रुपये लूट ली है. कर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर जांच की. सेटिंग […]
खगड़िया : चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर मोहल्ला में वर्षों से चल रहे सेटिन क्रेडिट केयर फाइनेंस लिमिटेड के कार्यालय से अपराधियों ने तीन लाख 29 हजार 300 रुपये लूट ली है. कर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर जांच की. सेटिंग क्रेडिट केयर फाइनेंस लिमिटेड के प्रोपराइटर बेगूसराय जिले के बलिया गांव के निवासी शिव शंकर चौधरी के पुत्र हर्ष बर्धन कुमार ने थाना में आवेदन देकर बताया कि कंपनी के कर्मी रामनाथ कुमार कार्यालय में बैठे थे.
इसी दौरान चार अपराधी मोटर साइकिल पर सवार होकर आये और काउंटर पर रखे 3 लाख 29 हजार लेकर फरार हो गये. इधर थानाध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. लेकिन मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. वर्षों से फाइनेंस का काम किया जा रहा है रुपये का लेनदेन हो रहा है. लेकिन थाना को इसकी जानकारी तक नहीं थी. उन्होंने कहा कि सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है. इधर, पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर वाहन जांच बढ़ा दी गयी है.