ठनका गिरने से टोला सेवक की मौत
परिजनों के चित्कार से गमगीन हुआ माहौल, लोग दे रहे सांत्वना बेलदौर : प्रखंड मुख्यालय के पश्चिमी बहियार में ठनका गिरने से टोला सेवक की मौत हो गई. घटना सोमवार के दोपहर करीब ढाई बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार बहनों से राखी बंधवाकर वार्ड आठ पश्चिमी मुसहरी निवासी 26 वर्षीय मुकेश सदा मवेशी […]
परिजनों के चित्कार से गमगीन हुआ माहौल, लोग दे रहे सांत्वना
बेलदौर : प्रखंड मुख्यालय के पश्चिमी बहियार में ठनका गिरने से टोला सेवक की मौत हो गई. घटना सोमवार के दोपहर करीब ढाई बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार बहनों से राखी बंधवाकर वार्ड आठ पश्चिमी मुसहरी निवासी 26 वर्षीय मुकेश सदा मवेशी का चारा लाने गोशाला से पश्चिम बहियार की ओर गया. बहियार पहुंच अपने ठठेर के ढेर समीप वह रस्सी बिछाकर ठठेर का बोझ बनाने की तैयारी कर ही रहा था कि गरज के साथ बारिश होने लगी. इससे बचने के लिए वह समीप के जामुन पेड़ के नीचे छिप गया. लेकिन अचानक आसमान से गिरी बिजली के चपेट में आने से तत्काल उसने दम तोड़ दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ठनका उसके पीठ पर गिरी जिसके निशान मौजूद थे. आसपास के लोगों ने उसे तत्काल पीएचसी भेज परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना पर परिजन समेत ग्रामीणों की भीड़ पीएचसी में उमड पड़ी. चिकित्सकों ने आवश्यक जांच कर मुकेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिजनों के चित्कार से पीएचसी परिसर में मातमी सन्नाटा पसर गया. घटना को लेकर इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. सभी को चिंता सताए जा रही है कि परिवार का भरण पोषण अब कैसे होगा. बच्चों को शिक्षा कैसे मिलेगी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशि कुमार एवं संजय शर्मा तत्काल पीएचसी पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मुकेश की मौत के बाद परिवार के गुजर बसर की चिंता लोगों को हो रही है. टोला सेवक मूसो सदा, ग्रामीण जयजयराम सदा ने अधिकारियों से तत्काल उसके पत्नी को नगद अनुदान के साथ ही अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की मांग
की है.