शहीद स्मारक पर विधायक व डीएम ने पुष्पांजलि अर्पित की
पुलिस जीप की ठोकर से एमडीएम प्रभारी की मौत, लोगों ने जीप फूंका मानसी(खगड़िया) : थाना पुलिस की जीप से ठोकर लगने से बेलदौर प्रखंड के एमडीएम प्रभारी सुशील कुमार की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य एमडीएम पदाधिकारी कुणाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना से गुस्साये लोगों ने पुलिस जीप में […]
पुलिस जीप की ठोकर से एमडीएम प्रभारी की मौत, लोगों ने जीप फूंका
मानसी(खगड़िया) : थाना पुलिस की जीप से ठोकर लगने से बेलदौर प्रखंड के एमडीएम प्रभारी सुशील कुमार की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य एमडीएम पदाधिकारी कुणाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना से गुस्साये लोगों ने पुलिस जीप में आग लगा दिया. साथ ही शव को एनएच-31 पर रख कर जाम कर दिया. सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों ने बताया कि पुलिस जीप का चालक नशे में था. इसी कारण से घटना घटी है.
बुधवार को बेलदौर एमडीएम प्रभारी अपनी बाइक से ड्यूटी कर खगड़िया स्थित घर वापस आ रहे थे. इस दौरान विभाग के एक अन्य कर्मी कुणाल कुमार भी उनके साथ बाइक पर सवार थे. मानसी के चुकती ढाला के पास पुलिस जीप ने अनियंत्रित होकर बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दिया. इसकी चपेट में आकर बाइक सवार एमडीएम प्रभारी सुशील कुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि कर्मी कुणाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.
पुलिस जीप का चालक धारो यादव उर्फ धर्मेन्द्र यादव पुलिस चालक नशे में वाहन चला रहा था. घटना के बाद पुलिस जीप चालक फरार होने में कामयाब रहा. आक्रोशित लोगों ने पुलिस जीप में आग लगा कर जाम कर दिया. मृतक एमडीएम प्रभारी मथुरापुर सोनबर्षा के रहनेवाले थे. जबकि घायल कुणाल कुमार मथुरापुर नवटोलिया के रहनेवाले हैं. घायल का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. Âदेखें पेज 04 भी
मानसी के चुकती ढाला के पास की घटना
लोग बोेले
नशे में था जीप का चालक
बेलदौर में मध्याह्न भोजन का काम निबटा कर बाइक से खगड़िया स्थित मथुरापुर लौट रहे थे
आक्रोशित लोगों ने शव को एनएच-31 पर रख कर मानसी के पास किया जाम