खगड़ियाः स्थानीय मंडल कारा में बुधवार की देर रात पुलिस कर्मियों एवं बंदी के बीच जम कर झड़प हो गयी. झड़प में बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट के नौबत तक आ गयी. इस घटना में परबत्ता के रहने वाला बंदी रवि उर्फ रत्ना गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जेलर जितेंद्र कुमार ने मामले के जांच के आदेश दे दिये हैं.
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान यह बताया गया कि उक्त बंदी द्वारा जेल मेनुअल का पालन नहीं किया जा रहा था. सिपाहियों द्वारा कहने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. इधर रवि ने बताया कि जेल में घटिया भोजन दिया जाता है. जिसका उन्होंने विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गयी. रवि की माने तो जेल में एक दो दिन के अंदर बंदी भूख हड़ताल पर जाने वाले थे. उन्होंने बताया कि वह मारपीट करने वाले सिपाहियों के विरुद्ध मामला दर्ज करा रहा है.