आक्रोशित बस चालकों ने किया सड़क जाम

दबंगई. सफारी पर सवार चार युवकों ने बस चालक को पीटकर िकया अधमरा साइड देने में देरी करने पर सफारी पर सवार चार युवकों ने बस चालक को पीटकर अधमरा कर दिया. घटना से गुस्साये बस चालकों ने बखरी बस स्टैण्ड समीप बाईपास अलौली-बखरी पथ को जाम कर दिया. खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2017 6:06 AM

दबंगई. सफारी पर सवार चार युवकों ने बस चालक को पीटकर िकया अधमरा

साइड देने में देरी करने पर सफारी पर सवार चार युवकों ने बस चालक को पीटकर अधमरा कर दिया. घटना से गुस्साये बस चालकों ने बखरी बस स्टैण्ड समीप बाईपास अलौली-बखरी पथ को जाम कर दिया.
खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर सोनवर्षा गांव निवासी टुकटुक कुमार सहित चार युवकों ने मिल कर एक बस चालक को पीटकर अधमरा कर दिया. बस चालक दान नगर निवासी दिलीप कुमार को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना से गुस्साये बस चालकों ने शनिवार को बखरी बस स्टैण्ड समीप बाईपास अलौली-बखरी पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण अलौली- बखरी की ओर आवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सूचना पाकर नगर थाना पुलिस ने जामस्थल पर पहुंच कर आक्रोशित बस चालकों पर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. जबकि आक्रोशित बस चालक मयंक कुमार,देव कुमार,शशि सिंह ने मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
क्या है मामला : रेलवे पश्चिम केबिन ढाला के खुलने के बाद मथुरापुर निवासी टुकटुक कुमार अपने साथी के साथ सफारी वाहन से जा रहे थे. इसी क्रम में साइड लेने के लिये सफारी पर बैठे युवक बस से आगे निकलना चाह रहे थे. आक्रोशित बस के चालकों ने बताया कि उपयुक्त जगह मिलने पर सफारी वाहन को साईड दिया गया. साइड देने में देरी पर युवकों ने सफारी वाहन को बस के आगे लाकर खड़ाकर दिया. बस चालक को नीचे उतारकर कर युवकों ने पिटाई शुरू कर दी. पूरे मामले में टुकटुक के अलावा शक्तिमान कुमार, रूपेश कुमार एवं मुकेश यादव सहित दो अज्ञात पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. फिलहाल, मारपीट में घायल बस चालक का इलाज सदर अस्तपाल में किया जा रहा है.
नगर थानाध्यक्ष मो इस्लाम अंसारी ने बताया कि बस चालक दिलीप कुमार के आवेदन पर मथुरापुर निवासी टुकटुक कुमार सिंह, शक्तिमान कुमार, रूपेश कुमार एवं मुकेश यादव सहित दो अज्ञात पर प्राथमिकी (547/17) दर्ज कर छानबीन की जा रही है. जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version