पांचवें दिन हुई स्कंद माता की पूजा
-संध्या आरती के लिए मंदिरों में उमड़ी भीड़- खगड़ियाः शुक्रवार को नवरात्र के पांचवे दिन श्रद्धालुओं ने मां स्कन्द माता की पूजा की. नवरात्र को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. शहर के पूरब केबिन रोड स्थित श्री श्री 108 शेरावाली माता पूजा समिति मंदिर में पूजा करने के लिए सुबह से […]
-संध्या आरती के लिए मंदिरों में उमड़ी भीड़-
खगड़ियाः शुक्रवार को नवरात्र के पांचवे दिन श्रद्धालुओं ने मां स्कन्द माता की पूजा की. नवरात्र को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. शहर के पूरब केबिन रोड स्थित श्री श्री 108 शेरावाली माता पूजा समिति मंदिर में पूजा करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
रानी सकरपुरा गांव के बाबा चंद्रदेव पाठक व सन्हौली के पुरोहित निरंजन झा ने बताया कि नवरात्र के पांचवे दिन मां स्कन्द माता की पूजा की गयी. उन्होंने बताया कि माता के नवरात्र में नौ देवी की पूजा होती है. शुक्रवार को चैती छठ का खरना भी है तथा शनिवार को सूर्य भगवान को अघ्र्य दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो श्रद्धा के साथ मां की पूजा करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है. वहीं पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ एसपी साहु, उपाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, पंकज पटेल, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार उर्फ पप्पू वर्मा ने बताया कि चैती दुर्गा पूजा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि कलाकारों द्वारा मां की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि बच्चों के मनोरंजन के लिये इस वर्ष भक्ति जागरण, झूला व मिक्की माउस भी लगाया जाता लेकिन प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिये जाने के कारण झूला तथा जागरण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. वहीं समिति के महामंत्री विश्वनाथ साह उर्फ गुरुजी ने मां को श्रद्धा पूर्वक चांदी के गहने चढ़ाये हैं. गुरुजी ने बताया कि उन्होंने मां से जो मनोकामना मांगी थी वो पूरा हो गयी और उन्होंने मां को चांदी के गहने चढ़ायें हैं. मेले के सफल संचालन हेतु समिति के राज कुमार पोद्दार, शैलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, अरुण ठाकुर, संजीव कुमार, विरेंद्र पटेल, रवि कुमार, विक्की कुमार, सन्नी कुमार, संतोष कुमार, सोनू कुमार, सुमन स्वराज, चंदन कुमार, साजन कुमार, राजन कुमार, दीपक कुमार, नीतीश कुमार, आनंद कुमार, लखन कुमार, गोविंद कुमार, सौरभ, शिवम, अभिषेक आदि कार्यकर्ता सजग देखे गये. वहीं दूसरी ओर श्री श्री 108 बड़ी वासंती चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा राजेंद्र चौक स्थित पूजा को लेकर मेला लगाया जा रहा है.
समिति के अध्यक्ष कमल कुमार, उपाध्यक्ष किशोर कुमार रवि, मंत्री पंकज कुमार रंजन, राज कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष राज कुमार जैन, नरेंद्र प्रसाद चौधरी, वकील यादव आदि ने बताया कि मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिये अलग अलग काउंटर बनाये गये हैं.