15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में किया एसएमएस सिस्टम लागू

खगड़ियाः. अब समय पर विद्यालय नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों की खैर नहीं. शिक्षकों की उपस्थिति पर नजर रखने के लिए एसएमएस प्रणाली का प्रयोग किया जा रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रत्येक दिन शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी एसएमएस के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ(स्थापना) तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी को देंगे. एसडीओ एसके अशोक […]

खगड़ियाः. अब समय पर विद्यालय नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों की खैर नहीं. शिक्षकों की उपस्थिति पर नजर रखने के लिए एसएमएस प्रणाली का प्रयोग किया जा रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रत्येक दिन शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी एसएमएस के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ(स्थापना) तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी को देंगे.

एसडीओ एसके अशोक ने बताया कि शिक्षकों के लगातार गायब रहने की शिकायत मिल रही थी. शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर एसएमएस सिस्टम लागू किया जा रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यालय खुलने के आधा घंटे के बाद एसएमएस के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी देंगे. गलत एसएमएस करने वाले प्रधानाध्यापक के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि एसडीओ ने शनिवार को झीमा, सुगरकोल, सहोरवा, कलरवा, चेरा खेरा, श्याम घरारी, माड़न डीह, औराही डीह, अमोसी आदि गांवों के बूथों की जांच की.

जांच के दौरान कई विद्यालय के शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये थे तथा ग्रामीणों द्वारा विद्यालय की कुव्यवस्था एवं शिक्षकों के मनमानी की शिकायत की गयी थी. एसडीओ ने ग्रामीणों के शिकायत के बाद मध्य विद्यालय अमौसी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक बिना सूचना के गायब मिले. एसडीओ ने दोनों शिक्षकों विरुद्ध निलंबित करने की अनुशंसा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें