शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

सफलता. अब तक एक दर्जन से अधिक कारोबारियों का घर सील शहर में शराब के कारोबार में लिप्त एक कारोबारी को 946 पाउच शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ खगड़िया : शहर के मील रोड से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया़ गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना के पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 6:25 AM

सफलता. अब तक एक दर्जन से अधिक कारोबारियों का घर सील

शहर में शराब के कारोबार में लिप्त एक कारोबारी को 946 पाउच शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है़
खगड़िया : शहर के मील रोड से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया़ गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना के पुलिस ने 946 पाउच शराब बरामद किया़ मिली जानकारी के अनुसार शहर में शराब के कारोबार में लिप्त एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ थानाध्यक्ष मो इस्लाम ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि शहर में शराब का कारोबार मील रोड निवासी रामेश्वर पोद्दार के पुत्र श्रीलाल पोद्दार कर रहा है़ लेकिन वह लंबे समय से पुलिस गिरफ्त में नहीं आ रहा था़ शुक्रवार को गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी़
छापेमारी के दौरान श्री लाल पोद्दार के मील रोड स्थित दो मंजिला मकान में 2 सौ एमएल का 170 पाउच देसी मसाले दार शराब का 776 पाउच नौ कार्टून में पाया गया़ उन्होंने बताया कि मौके पर से श्री लाल पोद्दार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मालूम हो कि जिले में लगातार कारोबारी को गिरफ्तार किया जा रहा है़ उसके बावजूद भी शराब कारोबारी सबक नहीं ले रहे हैं. अब तक एक दर्जन से अधिक कारोबारी के घर को सील किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version