शहर के उत्तरी व दक्षिणी भाग जाने वाले मार्ग सील

खगड़िया : अब सन्हौली सहित शहर के उत्तरी भाग में बसे लाखों लोगों को पुल पार कर ही बाजार जाना होगा. क्योंकि रेलवे ट्रैक पार कर जाने वाले सारे रास्ते विभाग ने बंद कर दिया है. इसके बाद कई इलाकों के लोगों की परेशानी अचानक बढ गयी है. कारण अब पैदल पहुंच पथ चढने उतरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 3:59 AM

खगड़िया : अब सन्हौली सहित शहर के उत्तरी भाग में बसे लाखों लोगों को पुल पार कर ही बाजार जाना होगा. क्योंकि रेलवे ट्रैक पार कर जाने वाले सारे रास्ते विभाग ने बंद कर दिया है. इसके बाद कई इलाकों के लोगों की परेशानी अचानक बढ गयी है. कारण अब पैदल पहुंच पथ चढने उतरने में पसीने बहाने होंगे. रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन व रेलवे फुटओवर ब्रिज के नीचे से (सन्हौली ढाला) रेलवे ट्रेक पार करने वाला वैकल्पिक मार्ग बंद कर दिया गया है. जिला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन ने दूरगामी रेल दुर्घटना पर विराम लगाने के लिए मंगलवार को दोनों रास्ते सील कर दिया.

रेल प्रशासन ने सील किया रास्ता : जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सदर सीओ नौशाद आलम, रेलवे के आइओडब्लू चन्दन कुमार एवं पी डब्लू आई अशोक कुमार ने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा, छठ पूजा, दिपावली जैसे प्रमुख पर्व एवं त्योहार के समय हजारों लोग रोज रेलवे ट्रेक पार कर आवाजाही करते थे. जिससे आये दिन रेल दुर्घटना होती थी. रेल दुर्घटना में दर्जनों स्थानीय लोगों की मौत हो चुकी है. रेल दुर्घटना को रोकने के लिए रेलवे के मंडल महाप्रबंधक के निर्देश पर यह रास्ता को सील किया गया है. अब स्थानीय व दूर दराज के लोगों को रेलवे ओवर ब्रीज पार कर शहर आ जा सकेंगे. सदर अस्पताल रोड एवं बाजार आने जाने वाले साइकिल चालकों के लिए परेशानी बढ़ गयी है. क्योंकि साइकिल चालक को अब कंधा पर उठाकर रेलवे ओवर ब्रिज पार कर आना जाना होगा या फिर एनएच 31 से होकर आना जाना संभव हो सकेगा.
वर्षों से आरपार करते थे लोग
रेलवे ट्रैक के दक्षिणी भाग,नगर परिषद क्षेत्र, दाननगर ,जयप्रकाश नगर के मरीजों को अब एनएच 31 होकर शहर के उत्तरी व दक्षिणी भाग में आना जाना हो सकेगा. स्थानीय उदय कुमार राय, किशोर कुमार राय ने बताया रेलवे विभाग को मरीजों को सदर अस्पताल जाने आने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज के साथ रैम्प बनाने की जरूरत है. जिसको नजर अंदाज किया गया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे का पहल सराहनीय है. कई लोगों ने कहा रेलवे ओवरब्रिज चालू हो जाने तक इंतजार करना चाहिये.

Next Article

Exit mobile version