सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए तरस रहे लाभार्थी

चौथम : सामाजिक सुरक्षा पेंशन में पारदर्शिता से भुगतान का दावा फर्जी साबित हो रहा है. जानकारी अनुसार 40 फीसदी लाभार्थी को भी नियमित रूप से पेंशन भुगतान नहीं हो रहा है. सरकार ने सीधे खाते में पेंशन भुगतान की घोषणा की थी. लाभार्थी अपने अपने बैंक खाता का डिटेल कई बार मुखिया एवं पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 5:02 AM

चौथम : सामाजिक सुरक्षा पेंशन में पारदर्शिता से भुगतान का दावा फर्जी साबित हो रहा है. जानकारी अनुसार 40 फीसदी लाभार्थी को भी नियमित रूप से पेंशन भुगतान नहीं हो रहा है. सरकार ने सीधे खाते में पेंशन भुगतान की घोषणा की थी. लाभार्थी अपने अपने बैंक खाता का डिटेल कई बार मुखिया एवं पंचायत सचिव को दे चुके है.

लेकिन आज तक भुगतान का फरियाद सुनाने बीडीओ के कार्यालय पहुंचते है तो कोई अधिकारी या कर्मी लाभार्थियों को कुछ बताने से हिचक रहे है. जिला सहित प्रखण्ड स्तर तक के मुखिया संघ ने डीएम को सामाजिक पेंशनधारियों को भुगतान के लिये स्मार पत्र सौंपा है. संघ ने डीएम को आगामी दो अक्तूबर तक पेंशन वितरण का अल्टीमेटम दिया है.

कहते हैं मुखिया
प्रखण्ड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनीषा देवी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की प्रक्रिया में जब से फेर बदल किया गया है, तभी से ऐसी हालत उत्पन्न हुई है. नि:सहाय लाभार्थी मुखिया के पास फरियाद सुनाने पहुंचते है. कई बार लाभार्थियों वोटर आईडी, बैंक खाता का फोटो कॉपी जमा कर चुके है. लेकिन भुगतान लंबित है.

Next Article

Exit mobile version